आधार से लिंक नहीं कराया, तो बंद होगी एलपीजी सब्सिडी

पटना : अगर आप एलपीजी उपभोक्ता है और आप ने अब तक आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है, तो यह काम जल्द-से-जल्द करा लें. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी उपभोक्ताआें को अपना कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक कराने का आखिरी मौका दिया है. उपभोक्ता अगर 30 सितंबर तक आधार नंबर से लिंक करा लेते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 3:21 AM
पटना : अगर आप एलपीजी उपभोक्ता है और आप ने अब तक आधार नंबर से लिंक नहीं कराया है, तो यह काम जल्द-से-जल्द करा लें. पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी उपभोक्ताआें को अपना कनेक्शन को आधार नंबर से लिंक कराने का आखिरी मौका दिया है. उपभोक्ता अगर 30 सितंबर तक आधार नंबर से लिंक करा लेते हैं, तो उन्हें सब्सिडी मिलने लगेगी. इतना ही नहीं, जून से रोकी गयी सब्सिडी राशि भी उनके बैंक खाते में आ जायेगी. यह एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए आखिरी मौका है.

इस बार उपभोक्ता चूक गये, तो उन्हें भविष्य में सब्सिडी नहीं मिल पायेगी. ऐसे में आप अपने गैस वितरक और बैंक खाते को बिना समय गंवाये आधार नंबर से लिंक करा लें.

पूरे सूबे में एलपीजी के लगभग दस हजार से अधिक एलपीजी वितरक हैं. प्रसाद इंडेन सर्विस के प्रमुख गगन भूषण प्रसाद ने बताया कि एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए यह आखिरी मौका है. इसके लिए उपभोक्ताओं को अपनी गैस एजेंसी के पास जाकर अपना एलपीजी आधार लिंकिंग फॉर्म जमा करा सकते हैं. इसके अलावा उपभोक्ता घर बैठे भी ऑनलाइन अपने एलपीजी उपभोक्ता नंबर को आधार नंबर से भी लिंक करा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version