SSB के जवान ने 10 नाबालिग बच्चों को मानव तस्करों से बचाया

पटना : सशस्त्र सीमा बल के एक सिपाही ने 10 नाबालिग बच्चों को बचाने में मदद की है. कथित तौर पर मानव तस्करी के तहत इन बच्चों को ले जाया जा रहा था और सिपाही की नजर इन बच्चों पर पड़ने के बाद इन्हें बिहार में पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से छुड़ाया गया. इस घटना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 8:47 PM

पटना : सशस्त्र सीमा बल के एक सिपाही ने 10 नाबालिग बच्चों को बचाने में मदद की है. कथित तौर पर मानव तस्करी के तहत इन बच्चों को ले जाया जा रहा था और सिपाही की नजर इन बच्चों पर पड़ने के बाद इन्हें बिहार में पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन से छुड़ाया गया.

इस घटना की रिपोर्ट कल देर रात उस समय आयी जब एसएसबी के सिपाही पी.वी. राजू छुट्टी पर अपने घर जा रहे थे और उन्होंने एक दंपत्ति के साथ इन बच्चों को देखा. ये बच्चे परिवार के सदस्य जैसे नहीं दिख रहे थे. अधिकारियों ने कहा कि राजू ने गड़बड़ी भांप कर अपने कमांडिंग अधिकारी को फोन किया जिन्होंने यहां के कंट्रोल रूम को अलर्ट किया. यह संदेश जल्द ही जीआरपी के अधिकारियों को पहुंचाया गया जिन्होंने रेलवे स्टेशन पहुंचकर इस दंपति को गिरफ्तार किया.

Next Article

Exit mobile version