बिहार में 11 जिलों के सिविल सर्जन बदले

पटना : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में भारी बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक 11 जिलों के सिविल सर्जनों का तबादला कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पांच को अपर निदेशक बनाया गया है. विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बेतिया के मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार को सारण का क्षेत्रीय अपर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 9:07 PM

पटना : बिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में भारी बदलाव किया है. जानकारी के मुताबिक 11 जिलों के सिविल सर्जनों का तबादला कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर पांच को अपर निदेशक बनाया गया है. विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक बेतिया के मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार को सारण का क्षेत्रीय अपर निदेशक बनाया गया है वहीं दूसरी ओर दरभंगा के सिविल सर्जन डॉ. श्रीराम सिंह को अपर निदेशक मुख्यालय में भेजा गया है. शेखपुरा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थापित डॉ. विजय कुमार को जहानाबाद का सिविल सर्जन और खगड़िया के डॉ. रासबिहारी को भोजपुर का सिविल सर्जन बनाया गया है.

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के उप मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृगेंद्र प्रसाद को शेखपुरा और औरंगाबाद के डॉ बबन कुँअर को गया का सिविल सर्जन बनाया गया है. मधुबनी के सिविल सर्जन डॉ नरेंद्र भूषण और भोजपुर के के.अमन और बेतिया के नंद कुमार मिश्र और गया के सिविल सर्जन कृष्ण मोहन को मुख्यालय में अपर निदेशक का पदभार दिया गया है. गौरतलब हो कि पहले भी सरकार ने भारी संख्या में चिकित्सकों का तबादला किया था.

Next Article

Exit mobile version