जस्टिस एस अली अहमद का निधन
पटना : पटना हाइकोर्ट के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस अली अहमद का बुधवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. वे 1974 में पटना हाइकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. जस्टिस एके बसाक के मुख्य न्यायाधीश बनने के पहले उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. वे 1993 […]
पटना : पटना हाइकोर्ट के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एस अली अहमद का बुधवार को पाटलिपुत्र कॉलोनी में निधन हो गया. वे 85 वर्ष के थे. वे 1974 में पटना हाइकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त हुए थे. जस्टिस एके बसाक के मुख्य न्यायाधीश बनने के पहले उन्हें कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था. वे 1993 में रिटायर हुए. उनके दो बेटे और एक बेटी हैं.
एक बेटे जावेद अहमद यूपी में डीजीपी हैं, जबकि दूसरे अमेरिकन कंपनी में दिल्ली में कार्यरत हैं. बेटी पटना वीमेंस कालेज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. बुधवार को ही उन्हें पटना सिटी में सुपुर्द-ए- खाक किया गया. उन्हें देखने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी, न्यायाधीश एके त्रिपाठी, जस्टिस मिहिर कुमार झा और वरीय अधिवक्ता आये. जस्टिस अहमद को बिहार राज्य बैकवर्ड कमीशन का अध्यक्ष भी बनाया गया था. हाइकोर्ट की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.