संचालक गिरफ्तार पकड़ी गयीं चार युवतियां
फुलवारीशरीफ : बिड़ला कॉलोनी में किराये के मकान में चल रहे जिस्मफरोसी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया. यहां जिस्मफरोसी करानेवाले संचालक रमाकांत प्रसाद समेत चार युवतियों को पकड़ा गया.
पकड़ी गयी युवतियों को बाद में पुलिस ने छोड़ दिया. प्रभारी थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मकान अजीत कुमार का बताया जा रहा है, जबकि इस मकान की देखरेख का जिम्मा पटना हाइकोर्ट में सरकारी वकील मंगलम को दिया गया था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस मकान में सेक्स रैकेट का धंधा चलाया जा रहा है.
आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि देर रात तक इस मकान में असामाजिक तत्वों का आना- जाना लगा रहता है. युवतियां और युवकों का आना -जाना संदेहास्पद देख पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट चलानेवाले बेतिया के निवासी रमाकांत प्रसाद को पकड़ा.
इस मकान से पुलिस ने मौके से चार युवतियों को पकड़ कर थाने ले आयी. पूछताछ में रमाकांत ने बताया कि पत्नी और अन्य महिलाओं से हम धंधा कराते थे. पहले उसने चारों युवतियों को अपनी पत्नी और परिवार की अन्य महिला सदस्य बता कर पुलिस को बरगलाने का पूरा प्रयास किया. पकड़ी गयी महिलाओं में एक ने बताया कि हम रमाकांत की पत्नी हैं और रामकांत गलत धंधा चलाता था. रमाकांत ने भी सेक्स का धंधा चलाने की बात स्वीकार कर ली है.
प्रभारी थानेदार मोहन ने बताया कि पकड़ी गयी युवतियों और महिलाओं को वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद गलत धंधा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया. वहीं, रमाकांत को गलत धंधा कराने के आरोप में जेल भेजा जायेगा.