ट्रांसपोर्टर हत्याकांड में ठेकेदार मनोज की पुलिस को तलाश
पटना : फुलवारी में ट्रांसपोर्टर शंकर राय हत्याकांड में पुलिस को मनोज की तलाश है. पूर्व में मनोज ही एफसीआइ की ढुलाई का ठेका लेता था. लेकिन, वह एफसीआइ के अनाज को दूसरे गोदाम में ले जाने के आरोप में पकड़ा गया था और जेल भेज दिया गया था. इसके बाद ठेका दीघा के राजू […]
पटना : फुलवारी में ट्रांसपोर्टर शंकर राय हत्याकांड में पुलिस को मनोज की तलाश है. पूर्व में मनोज ही एफसीआइ की ढुलाई का ठेका लेता था. लेकिन, वह एफसीआइ के अनाज को दूसरे गोदाम में ले जाने के आरोप में पकड़ा गया था और जेल भेज दिया गया था. इसके बाद ठेका दीघा के राजू को मिला था. राजू ने इस काम की जिम्मेवारी दो दिन पहले ही शंकर को दी थी.
पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में मनोज का हाथ हो सकता है. उससे पूछताछ के लिए जब पुलिस मनोज के फुलवारी स्थित आवास पर पहुंची, तो वह गायब था. इसके साथ ही पुलिस एफसीआइ रोड में जमीन के विवाद के बिंदु पर भी छानबीन कर रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस मनोज को तलाश रही है. उसके पकड़े जाने के बाद हत्याकांड से जुड़े राज खुल सकते है.