मिड डे मील के लिए बढ़ी हर बच्चे की राशि

पटना : मिड डे मील योजना के लिए केंद्र सरकार ने प्रति छात्र राशि में मामूली बढ़ोतरी कर दी है. महंगाई बढ़ने के बाद क्लास एक से पांच तक के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए 27 पैसे प्रति बच्चे और मध्य विद्यालयों के क्लास छह से आठ तक बच्चों के लिए 40 पैसे प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 7:32 AM
पटना : मिड डे मील योजना के लिए केंद्र सरकार ने प्रति छात्र राशि में मामूली बढ़ोतरी कर दी है. महंगाई बढ़ने के बाद क्लास एक से पांच तक के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों के लिए 27 पैसे प्रति बच्चे और मध्य विद्यालयों के क्लास छह से आठ तक बच्चों के लिए 40 पैसे प्रति बच्चे की बढ़ोतरी की गयी है. इसी राशि से बच्चों को मध्याह्न भोजना योजना का लाभ दिया जायेगा.
इस आधार पर अब प्राइमरी स्कूल के प्रति बच्चे के लिए 4.13 पैसे और मिडिल स्कूल के प्रति बच्चे 6.18 पैसे का मध्याह्न भोजन करेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. यह एक जुलाई 2016 से ही प्रभावी रहेगा. इसमें 60:40 के अनुपात प्रति बच्चों दी जायेगी. प्राइमरी स्कूल के लिए केंद्र प्रति बच्चे 2.48 पैसे औरर राज्य सरकार को 1.65 पैसे देने होंगे, वहीं मिडिल स्कूल के लिए प्रति बच्चे केंद्र 3.71 पैसे और राज्य 2.47 पैसे देगा.
इससे केंद्रांश व राज्यांश के बजट में भी बढ़ोतरी होगी. दोनों जगहों पर मानसून सत्र में इसके लिए व्यवस्था की जायेगी.
क्लास स्कूलों की संख्या छात्र-छात्राओं की संख्या
एक से पांच 40,254 98,77,400
छह से आठ 30,360 40.39,000
वित्तीय वर्ष 2016-17 की पूर्व निर्धारित राशि :-
केंद्रांश : 1411 करोड़
राज्यांश : 818 करोड़
सप्ताह में छह दिनों एमडीएम के लिए मीनू :
सोमवार : चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी
मंगलवार : जीरा चावल, सोयाबीन आलू की सब्जी
बुधवार : खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त) व चोखा
गुरुवार : चावल, मिश्रित दाल व हरी सब्जी
शुक्रवार : पुलाव, काबली चना या लाल चना का छोला, हरा सलाद
शनिवार : खिचड़ी (हरी सब्जी युक्त) व चोखा

Next Article

Exit mobile version