भाजपा ने मोदी का यूज किया और फेंक दिया : तेजस्वी

पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को दरकिनार करना निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने बिहार में उनका इस्तेमाल कर दरकिनार कर दिया है. भाजपा को हवा हवाई पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा है कि वहां जमीनी नेता तो है नहीं. बीजेपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 7:34 AM
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को दरकिनार करना निंदनीय है. उन्होंने कहा है कि भाजपा ने बिहार में उनका इस्तेमाल कर दरकिनार कर दिया है. भाजपा को हवा हवाई पार्टी बताते हुए उन्होंने कहा है कि वहां जमीनी नेता तो है नहीं.
बीजेपी में आगे बढ़ने के कुछ निर्धारित पैमाने हैं जैसे जो देश और समाज में जितना वैमनस्य फैलायेगा, पाकिस्तान की बात करेगा, वंचितों- उत्पीड़ितों को प्रताड़ित करने की बात करेगा, विपक्षियों के लिए ओछी भाषा का प्रयोग करेगा वह उतना ही बड़ा नेता बनेगा. यादव ने कहा है कि बिहार की जनता ने सुशील मोदी के लिए कोई काम तो छोड़ा नहीं. अब इनके पास मुख्यमंत्री के घर में कितने सदस्य है, कितने कमरे हैं, कितने पंखे हैं, यही गिनने का काम रह गया है. लालू प्रसाद के घर में क्या बना है, क्यों बना है, क्या खाना है-क्या बनाना है, क्या पहनना है, कहां जाना है, कहां आना है, अब सुशील मोदी जी ये लालू जी को बतायेंगे.
हालांकि यह दूसरी पार्टी का अहम अंदरुनी मामला है.
फिर भी हम भाजपा के नेताओं तक उनका यह संदेश भेजवाने का काम करेंगे कि मोदी जी को आपने मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित क्यों नहीं किया, उनको आश्वासन देने के बावजूद राज्यसभा के जरिये केंद्रीय मंत्री बनने से क्यों वंचित किया गया?

Next Article

Exit mobile version