नयी दिल्ली : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राज्यसभा सांसद और नेता अली अनवर ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर विवादित बयान दिया है. एक चैनल से बातचीत के दौरान अली अनवर ने कहा कि स्मृति ईरानी को खराब विभाग नहीं मिला है, उन्हें तन ढ़कने वाला विभाग मिला है.हालांकि स्मृति पर दिये बयान पर विवाद के बाद जदयू नेता अली अनवर की ओर से सफाई आ गयी है.
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक अपने पहले बयान से यूटर्न लेते हुए अली अनवर ने कहा है कि ‘मैंने सिर्फ इतना कहा था कि अच्छा मंत्रालय मिला और वो लोगों का तन ढ़कने का काम कर सकती हैं. अापको बता दें कि हाल में हुए कैबिनेट फेरबदल में स्मृति ईरानी से मानव संसाधन विकास मंत्रालय वापस लेकर उन्हें कपड़ा मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है.
वहीं प्रकाश जावडेकर ने आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. जदयू सांसद अली अनवर के उस विवादित बयान पर उन्हाेंने प्रतिक्रिया भी दी है. जिसमें, उन्होंने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जावडेकर ने कहा कि इससे खराब टिप्पणी आजतक उन्होंने नहीं सुनी थी. उन्होंने इसके अलावा ज्यादा टिप्पणी नहीं की और फिर मंत्रालय के कामों में जुट गए.
उधर, भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्मृति ईरानी के लिए किया गयाअापत्तिजनक बयान है.जदयूके राष्ट्रीयअध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में महिलाओं के प्रति जरा भी सम्मान है तो अली अनवर को हटाएं. वहींआम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने भी अली अनवर का नाम लिये बिना इस बयान को असभ्य-अशालीन व निंदनीय बताया.