रविशंकर का विभाग बदलने पर लालू का तंज, कहा- कॉल ड्राॅप मंत्री ड्रॉप हो गया
पटना :केंद्रीयदूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद कोकानून मंत्री बनाये जाने पर राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने बुधवार कोतंज कसा है.राजद सुप्रीमो ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तोड्रॉप हो गया. गौर हाे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल मेंहुए फेरबदलकेबादरविशंकर प्रसाद को दूरसंचार मंत्री के पद से हटाकर कानून मंत्री बनाया […]
पटना :केंद्रीयदूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद कोकानून मंत्री बनाये जाने पर राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद यादव ने बुधवार कोतंज कसा है.राजद सुप्रीमो ने ट्वीटर पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि केंद्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तोड्रॉप हो गया. गौर हाे कि केंद्रीय मंत्रिमंडल मेंहुए फेरबदलकेबादरविशंकर प्रसाद को दूरसंचार मंत्री के पद से हटाकर कानून मंत्री बनाया गया है. इसी पर प्रतिक्रिया देते हुएलालू प्रसाद ने ट्वीटकरते हुए उन पर निशाना साधा है.
हमार नीति है-जीओ और जीने दो।अरे भई- रिलायंस वाला जीओ नही,जिसका मतलब है एक आदमी जीओ, बाकी मरो।केन्द्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तो ड्राप हो गया है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 6, 2016
राजद सुप्रीमो ने निजी कंपनी रिलायंसइंडस्ट्रीज पर भी निशाना साधते हुए लिखा है, हमारी नीति है जीओ और जीने दो. अरे भाई रिलायंस वाला जीओ नहीं, जिसका मतलब है एक आदमी जीओ, बाकी मरो.
हमार नीति है-जीओ और जीने दो।अरे भई- रिलायंस वाला जीओ नही,जिसका मतलब है एक आदमी जीओ, बाकी मरो।केन्द्र का कॉल ड्रॉप मंत्री तो ड्राप हो गया है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 6, 2016
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन कीसरकार बनने के बाद बारिश हो रही है. भाजपा शामिल थी तब देश में दो वर्ष सुखा बना रहा. सब कर्मों का फल है.
देश में बीजेपी की सरकार बनी तो देशभर दो साल सुखाड़ बना रहा। बिहार में हमारी सरकार बनी तो आसमान से झमाझम अमृत बरस रहा है। सब कर्मों का फल है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) July 6, 2016