पटना : केंद्रीय मंत्री और लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने हाजीपुर में उज्जवला योजना की शुरुआत की. जानकारी के मुताबिक मौके पर 300 गरीब परिवारों के बीच मुफ्त एलपीजी का घरेलू कनेक्शन वितरित किया गया. भारी संख्या में जुटी महिलाओं ने इसके लिये केंद्रीय मंत्री और खासकर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. रामविलास पासवान ने जिले के तीस गैस वितरकों को गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का आदेश दिया.
रामविलास पासवान ने कहा कि इस योजना का लाभ गरीब तबके की महिलाओं को सीधे तौर पर हो रहा है. आगे भी होगा. इस योजना के तहत बिहार के कई जिलों में मुफ्त गैस कनेक्शन का वितरण किया जा रहा है. मौके पर बीजेपी के स्थानीय नेताओं सहित पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.