टॉपर घोटाला : न्यायिक जांच की मांग को लेकर 11 को बिहार बंद

पटना : बिहार में हुए चर्चित टॉपर घोटाले को लेकर एक और मांग उठने लगी है. जानकारी के मुताबिक भाकपा माले टॉपर घोटाले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर 11 जुलाई को बिहार बंद करायेगी. इसे लेकर पार्टी ने व्यापक तैयारी की है. बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था और उसके बाद हुए इस घोटाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2016 10:07 PM

पटना : बिहार में हुए चर्चित टॉपर घोटाले को लेकर एक और मांग उठने लगी है. जानकारी के मुताबिक भाकपा माले टॉपर घोटाले की न्यायिक जांच की मांग को लेकर 11 जुलाई को बिहार बंद करायेगी. इसे लेकर पार्टी ने व्यापक तैयारी की है. बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था और उसके बाद हुए इस घोटाले को लेकर पार्टी जनता को जागरूक करेगी. पार्टी ने इसे लेकर आज राज्य कार्यालय में एक बैठक की जिसमें आइसा औरपार्टीके अन्य सहयोगी संगठनों के नेता शामिल हुए.

पार्टी की माने तो बिहार में शिक्षा की स्थिति काफी बदहाल है. पार्टी इस बदहाली और चौपट शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी. पार्टी का मानना है कि शिक्षा के मामले में बिहार की छवि खराब करने के लिये सरकार पूरी तरह जिम्मेवार है. बैठक में सभी नेताओं ने एक सुर में इस बंद को सफल बनाने की अपील की. पार्टी ने बंद से एक दिन पहले लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करने की बात कही. साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता लोगों से अपील करेंगे की इस बंद को सफल बनाया जायेगा. इसके लिये पार्टी के सहयोगी छात्र संगठन वाली पार्टिया स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों को जागरूक करेगी.

Next Article

Exit mobile version