बीपीएससी मेंस आज से सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है. इसमें करीब 25 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए पटना में 39 केंद्र बनाये गये हैं. 746 पदों के लिए हो रही मुख्य परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी. बीपीएससी ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो रही है. इसमें करीब 25 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसके लिए पटना में 39 केंद्र बनाये गये हैं. 746 पदों के लिए हो रही मुख्य परीक्षा 30 जुलाई तक चलेगी. बीपीएससी ने इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
पहले दिन दूसरी पाली (दो बजे से शाम पांच बजे तक) में सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी. इसके लिए सुरक्षा के भी चाक-चौबंद इंतजाम किये गये हैं. आयोग के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि पहली बार 14 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं, जो परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण करेंगे और आयोग को हर दिन की रिपोर्ट देंगे.
इनके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट व सब जोनल मजिस्ट्रेट होंगे. आयोग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा में अभ्यर्थियों ने अगर बाधा डाली, तो उन्हें जेल जाना होगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों और गार्डिंग करनेवाले शिक्षकों को एडमिट कार्ड व पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश करने दिया जायेगा. मुख्य परीक्षा के बाद दिसंबर तक इसकी कॉपियों का मूल्यांकन कर लिया जायेगा और मार्च, 2017 तक इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जायेगी.