डीजीपी की गाड़ी के सामने ही मारा लहरिया कट
पटना : राजधानी में लहरिया कट बाइकर्स का आंतक फिर से तेज हो गया है. गुरुवार को सूबे के सबसे बड़े पुलिस पदाधिकारी डीजीपी पीके ठाकुर को लहरिया कट की हरकत से दो-चार होना पड़ा. घटना सहदेव महतो मार्ग में गुरुवार की शाम को हुई. पुलिस पदाधिकारी बाइकर्स की करतूत से दंग रह गये. वह […]
पटना : राजधानी में लहरिया कट बाइकर्स का आंतक फिर से तेज हो गया है. गुरुवार को सूबे के सबसे बड़े पुलिस पदाधिकारी डीजीपी पीके ठाकुर को लहरिया कट की हरकत से दो-चार होना पड़ा. घटना सहदेव महतो मार्ग में गुरुवार की शाम को हुई. पुलिस पदाधिकारी बाइकर्स की करतूत से दंग रह गये. वह फूल स्पीड में अचानक गाड़ी के सामने आया और हवा की तरह निकल गया.हादसा होते-होते रह गया.
इस घटना से नाराज डीजीपी के निर्देश पर स्कार्ट कर रही एसकेपुरी पुलिस ने खदेड़ कर बाइक सवर को पकड़ा. उससे पूछताछ की जा रही है. दरअसल डीजीपी पीके ठाकुर गुरुवार की शाम पाटलिपुत्रा वापस लौट रहे थै.
इस दौरान एसकेपुरी पुलिस स्काॅर्ट कर रही थी. डीजीपी जब सहदेव महतो मार्ग में पहुंचे तो अचानक एक गली से एक फूल स्पीड में बाइक आयी और डीजीपी के गाड़ी क आगे से लहरिया कट मार के निकल गयी. डीजीपी की गाड़ी चला रहे चालक ने ब्रेक लिया और हादसा होते-होते रह गया.
इस पर डीजीपी काफी नाराज हुए. उनके निर्देश पर एसकेपुरी पुलिस ने दौड़ाकर बाइकर्स को पकड़ा. उसकी पहचान गुलशन कुमार (20 वर्ष) के रुप में हुई है. वह नेहरुनगर का रहने वाला है, उसके पिता बिजनेस मैन हैं. एसकेपुरी थाने में पूछताछ चल रही है. उसके घरवाले थाने पहुंचे हुए हैं. वह 12 वीं का छात्र है. पुलिस का कहना है कि लहरिया कट के लिए उससे जुर्माना लिया जायेगा.