झांसा दे 34 हजार की कर ली मार्केटिंग
पटना : एटीएम को अपग्रेड कराने का झांसा देकर आइआइबीएम के फैकल्टी सुमन सौरभ सिन्हा से पिन कोड जान लिया और कुछ ही घंटों में उनके खाते से 34 हजार की मार्केटिंग कर ली. सिन्हा को यह जानकारी उस समय हुई, जब पैसों की निकासी का मैसेज आया. उन्होंने तुरंत ही अपने एटीएम कार्ड को […]
पटना : एटीएम को अपग्रेड कराने का झांसा देकर आइआइबीएम के फैकल्टी सुमन सौरभ सिन्हा से पिन कोड जान लिया और कुछ ही घंटों में उनके खाते से 34 हजार की मार्केटिंग कर ली. सिन्हा को यह जानकारी उस समय हुई, जब पैसों की निकासी का मैसेज आया.
उन्होंने तुरंत ही अपने एटीएम कार्ड को लॉक कराया. उनका खाता माैर्यलोक कॉम्प्लेक्स के एसबीआइ ब्रांच में है.
उन्हें बुधवार को एक व्यक्ति ने फोन किया और यह जानकारी दी कि वह एसबीआइ से बोल रहा है और उनके एटीएम कार्ड का अपग्रेड करना है. इसके लिए एटीएम कोड बताना होगा. इस पर सुमन ने एटीएम कोड बता दिया. एटीएम का कोड बताते ही पैसा निकासी का मैसेज आया.