समाज में बना रहे प्रेम व भाईचारा : सीएम नीतीश

गांधी मैदान, खानकाह-मुजीबिया, एदार-ए-शरीया व अंजुमन इस्लामिया में जाकर ईद की दी मुबारकवाद पटना : ईद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कई समारोहों में शिरकत की और ईद की बधाइयां दीं. सबसे पहले मुख्यमंत्री गांधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:29 AM
गांधी मैदान, खानकाह-मुजीबिया, एदार-ए-शरीया व अंजुमन इस्लामिया में जाकर ईद की दी मुबारकवाद
पटना : ईद पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कई समारोहों में शिरकत की और ईद की बधाइयां दीं. सबसे पहले मुख्यमंत्री गांधी मैदान पहुंच कर इमाम इदैन हजरत मौलाना महसूद अहमद कादरी नदवी से मुलाकात कर उन्हें ईद की मुबारकबाद पेश की और बिहार की सुख, समृद्धि, प्रगति, उन्नति व विकास की कामना की. गांधी मैदान में इदैन कमेटी के सदर महमूद आलम ने मुख्यमंत्री को टोपी व साफा भेंट की. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईद भाईचारा, मुहब्बत, सद्भाव का त्योहार है.
सब लोग मिल कर प्रेम के साथ, सद्भाव के साथ, मुहब्बत के साथ ईद का पर्व मनाएं. गांधी मैदान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खानकाह-मुजीबिया फुलवारीशरीफ के सज्जादानशीं हजरत सयैद शाह आयतुल्ला कादरी से मुलाकात कर उनकी दुआएं लीं. उन्होंने राज्य तरक्की की राह पर आगे बढ़ता रहे, इसके लिए दुआ करने का आग्रह किया. मुख्यमंत्री इमारत-ए-शरिया जाकर वहां लोगों को ईद की बधाई दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांसद अली अनवर, मोहम्मद हाफिज इलियास उर्फ सोनू बाबू, डॉ अहमद अब्दुल हई को उनके आवास पर जाकर ईद की मुबारकबाद दी. इसके बाद मुख्यमंत्री अंजुमन इस्लामिया हॉल में आयोजित जदयू के ईद मिलन समारोह में शिरकत कर लोगों को ईद की मुबारकवाद दी.
इस मौके पर पूर्व मंत्री श्याम रजक, विधान पार्षद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, महासचिव रवींद्र सिंह, नवीन आर्या, जदयू पटना महानगर के अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, सदीउद्दीन अहमद, हाजी इलियास समेत अन्य मौजूद थे. यहां से मुख्यमंत्री पटना सिटी के सुल्तानगंज स्थित एदार-ए-शरीया जाकर वहां उपस्थित लोगों को ईद की मुबारकवाद दी. एदार-ए-शरीया के महासचिव हाजी एसएम सनाउल्लाह ने मुख्यमंत्री को टोपी और साफा पहनाया.

Next Article

Exit mobile version