समाहरणालयकर्मी एक से बनायेंगे सॉफ्टवेयर से हाजिरी
पटना : समाहरणालय से जुड़े कार्यालयों में अब लेटलतीफी नहीं चलेगी. निर्धारित समय के बाद कार्यालय पहुंचनेवाले कर्मियों की हाजिरी कटेगी. साथ ही लगातार ऐसा करने पर उनका वेतन भी काटा जायेगा. कर्मियों की उपस्थिति पर निगरानी के लिए परिसर के सभी विभागों में काम करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों का अटेंडेंस एक अगस्त से उपस्थिति […]
पटना : समाहरणालय से जुड़े कार्यालयों में अब लेटलतीफी नहीं चलेगी. निर्धारित समय के बाद कार्यालय पहुंचनेवाले कर्मियों की हाजिरी कटेगी. साथ ही लगातार ऐसा करने पर उनका वेतन भी काटा जायेगा. कर्मियों की उपस्थिति पर निगरानी के लिए परिसर के सभी विभागों में काम करनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों का अटेंडेंस एक अगस्त से उपस्थिति नाम से तैयार सॉफ्टवेयर के माध्यम से बनेगा. इस नये सॉफ्टवेयर का ट्रायल डीएम ने अपनी मॉनीटरिंग में शुक्रवार को शुरू करा दिया है, जो कि 31 जुलाई तक ट्रायल में रहेगा. लेकिन, एक अगस्त से यह पूरी तरह से लागू हो जायेगा.
लेट आनेवालों की बनेगी अलग से फाइल : डीएम की मॉनीटरिंग में ट्रायल के तौर पर शुरू हुए सॉफ्टवेयर के मुताबिक जो कर्मचारी व अधिकारी लेट आयेंगे, उनकी एक फाइल तैयार की जायेगी, जो कि उनके भविष्य से जुड़ी होगी. फाइल उसी सॉफ्टवेयर के मुख्य सर्वर में होगी. जिससे इसकी विवरणी कभी भी आराम से निकाला जा सकता है.
सॉफ्टवेयर से जुड़ा सिस्टम प्रत्येक कार्यालय में रहेगा. सॉफ्टवेयर से अधिकारी व कर्मचारी हाजिरी बनायेंगे और एक कॉपी साढ़े दस बजे डीएम के पास चली जायेगी. इसके बाद आनेवाले कर्मचारियों के लिये यह सॉफ्टवेयर का लिंक पूरी तरह से बंद हो जायेगा और कोई चाह कर भी इसमें छेड़छाड़ नहीं कर पायेगा. सॉफ्टवेयर का लिंक सुबह में साढ़े दस के बाद बंद हो जायेगा और शाम चार बजे के बाद उसे दोबारा से चालू कर दिया जायेगा.