पटना साहिब का होगा सौंदर्यीकरण

पटना : गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती के पूर्व ही पटना साहिब और पटना घाट रेलवे स्टेशन का विकास व सौंदर्यीकरण का काम रेलवे पूरा करा लेगी. साथ ही पटना सिटी से दानापुर तक रेलवे लाइन के ऊपर छह फुट ओवरब्रिज के निर्माण का काम भी रेलवे करायेगा. पटना घाट और पटना साहिब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 6:50 AM
पटना : गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती के पूर्व ही पटना साहिब और पटना घाट रेलवे स्टेशन का विकास व सौंदर्यीकरण का काम रेलवे पूरा करा लेगी. साथ ही पटना सिटी से दानापुर तक रेलवे लाइन के ऊपर छह फुट ओवरब्रिज के निर्माण का काम भी रेलवे करायेगा. पटना घाट और पटना साहिब स्टेशन के आगे विशेष पार्किंग स्थल का भी निर्माण कराया जायेगा.
यह जानकारी शुक्रवार को रेलवे अधिकारियों ने प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर संवाद में हुई मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में दी गयी. बैठक में पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव ने सीएम को बताया कि पटना साहिब व पटना जंकशन रेलवे स्टेशन और कंगन घाट पर पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण हो रहा है. इसके अलावा कंगन घाट को नदी, घाट के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा लाइट से लेकर अन्य तैयारियों को भी बैठक में रखा गया. सीएम ने समीक्षा बैठक में कई आवश्यक निर्देश दिये.
डेकोरेटिव डस्टबिन की भी व्यवस्था
पटना साहिब और ‘हांडी साहिब गुरुद्वारा’ में विभिन्न स्थलों पर ‘डेकोरेटिव डस्टबिन’ की व्यवस्था के अलावा स्ट्रीट लाइट, हाइ मास्क लाइट और गुरु का बाग के लिए संपर्क पथ आदि के भी काम कराये जा रहे हैं. पर्यटन विभाग प्रकाशोत्सव के प्रचार-प्रसार का काम भी युद्ध स्तर पर चलायेगा. इस दौरान पर्यटन विभाग एक इंटरनेशनल सिख कॉन्क्लेव का आयोजन भी पटना में करेगा.
14 कोषांगों का गठन
बैठक में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया गया कि गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के आयोजन के लिए 14 कोषांगों का गठन किया गया है. इनके कामों को देखने के लिए वरीय अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इसके अलावा आयोजन के कार्यों के सूक्ष्म अनुश्रवण हेतु 12 अतिरिक्त जोन भी गठित किये गये हैं. रूट चार्ट और पार्किंग की व्यवस्था से संबंधित जानकारी भी प्रेजेंटेशन के दौरान मुख्यमंत्री को दी गयी. मुख्यमंत्री को बताया गया कि जयंती समारोह के पहले हर चीज पूरी कर ली जायेगी.

Next Article

Exit mobile version