Advertisement
एक हादसा, दो बयान, पति ने कहा- गेट पर था युवक, पत्नी बोली- कमरे के अंदर की छेड़खानी
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर दयानंद हाइस्कूल के समीप पीट-पीट कर मारे गये युवक पर भी छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला पकड़े गये दंपती मोनू सिंह व शालू सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस के बयान पर दंपती पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज […]
पटना : जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर दयानंद हाइस्कूल के समीप पीट-पीट कर मारे गये युवक पर भी छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह मामला पकड़े गये दंपती मोनू सिंह व शालू सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. वहीं, पुलिस के बयान पर दंपती पर प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया. हालांकि, पुलिस के समक्ष दिये गये उन दोनों के बयान अलग-अलग है. कपड़ा व्यवसायी पति माेनू सिंह जहां घर के गेट पर छेड़खानी होने की बात कह रहा था.
वहीं, उसकी पत्नी शालू सिंह घर के अंदर कमरे में छेड़खानी की बात बतायी. मोनू सिंह ने पुलिस को बताया है कि वह छह जुलाई की रात में किसी काम से बाहर गया था और उसके आने पर पत्नी गेट खोलने के लिए बाहर निकली थी. उक्त युवक अंडरवियर में ही गेट पर खड़ा था और बिजली बंद करने की फिराक में था.
इसी बीच जब उसकी पत्नी पहुंची, तो वह उसके साथ छेड़खानी करने लगा. इसके बाद उन लोगों ने उसकी पिटाई की और अगल-बगल वालों ने भी पीटा. दूसरी ओर शालू सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति व बच्ची के साथ कमरे में बैठ कर टीवी देख रही थी. उनके पति पानी लाने के लिए किचन में गये हुए थे. इसी बीच युवक अंडरवियर में घर के अंदर कमरे में पहुंच गया और छेड़खानी करने लगा. इतने में पति भी पहुंच गये और फिर उसकी पिटाई की गयी.
पुलिस साजिद की कर रही तलाश : फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पायी है. इस मामले में एक और युवक साजिद का नाम सामने आ रहा है. उसे पुलिस तलाश रही है. शालू सिंह का साजिद से संबंध होना बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस साजिद के संबंध में कोई जानकारी फिलहाल हासिल नहीं कर पायी है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पकड़े गये दंपती के बयान पर मृतक पर छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पहचान नहीं की जा सकी है. उन्होंने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है.
पुलिस ने ली व्यवसायी के घर की तलाशी
दंपती की ओर से अंडरवियर में आने व फिर छेड़खानी करने के दिये गये बयान पुलिस को नहीं पच रही है. इसके कारण पुलिस को शक था कि युवक के कपड़े घर के अंदर ही होंगे. इसके लिए पुलिस ने माेनू सिंह के घर की तलाशी ली. लेकिन, उसके कपड़े नहीं मिले.
दस वर्ष पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह
मोनू सिंह व शालू सिंह ने दस वर्ष पहले अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. उनके प्रेम विवाह के कारण दोनों के परिजन काफी खफा थे. इसके कारण घटना के बाद भी उन लोगों के हालचाल लेने तक नहीं पहुंचे. उन दोनों की एक छह वर्ष की बेटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement