बोले लालू, पीएम मोदी के अधिकतर मंत्री हैं चापलूस

पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों पर जमकरनिशानासाधा है. लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी के अधिकतर मंत्री चापलूस हैं. इससे पहले राजदसुप्रीमो ने शनिवार को एक बार फिर जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को सार्वजनिककरने की मांग करते हुए ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 4:00 PM

पटना : राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रियों पर जमकरनिशानासाधा है. लालू यादव ने कहा कि पीएम मोदी के अधिकतर मंत्री चापलूस हैं. इससे पहले राजदसुप्रीमो ने शनिवार को एक बार फिर जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को सार्वजनिककरने की मांग करते हुए ट्वीट किया और केंद्र सरकार पर हमला बोला है.

राजदसुप्रीमोनेयहां पत्रकारोंसेबातचीतकरते हुए कहा कि एनडीए सरकार के मंत्री चापलूसी में मगन हैं. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या सभी मंत्री ऐसा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि नहीं, लेकिन अधिकांश मंत्री चापलूस है. जब पत्रकारों ने बताया कि रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बाद पीएम मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने देश के लोगों की सोच बदली है. इसके जवाब में राजद सुप्रीमो ने कहा कि मोदी के मंत्री हैं तो चापलूसी ही करेंगे न.

जाकिर नाइक विवाद पर लालू प्रसाद ने कहा कि देश का गृह मंत्रालय जांच कर रहा है. उनकी पीस टीवी बंद ही हो गयी है. पर जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह को डर लग रहा है तो देश का क्या होगा. वे हवाई जहाज में आर्म्स ले जाने की वकालत कर रहे हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सोमनाथ मंदिर में पूजा करने के संबंध में कहा कि लगता है कुछ गड़बड़ किया है क्या.

जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक करो
राजदसुप्रीमो लालूप्रसाद यादव ने शनिवार को एक बार फिर जातीय जनगणना के आंकड़ों की रिपोर्ट को सार्वजनिककरने की मांग करते हुए ट्वीटकिया है और लिखा, आखिर केंद्र सरकार इसे क्यों दबाए बैठी है? लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार से जातीय जनगणना के आंकड़े की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग करते हुए आगे लिखा है कि दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा. नहीं चलेगा, नहीं चलेगा.

उल्लेखनीय है कि राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमारनेइससे पहले भी अनेकमंचों से कई बार जातीय जनगणना के आंकड़े कीरिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर चुके हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मानना है कि इन आंकड़ों को जारी होने के बाद विकास की योजनाएं लागू करने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version