शहाबुद्दीन को एम्स से मिली छुट्टी, कमर व पीठ दर्द की थी शिकायत

पटना : सिवानके पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल गयी है. जानकारी के मुताबिकशनिवारकाेवे दिल्ली-डिब्रूगढ़राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से चलेंगे. ट्रेन रविवार की सुबह नवगछिया पहुंचेगी.जहां से सड़क मार्ग के जरिये उन्हें भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा लाया जायेगा. शहाबुद्दीन को कमर और पीठ दर्द की लगातार शिकायत पर गठित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 4:33 PM

पटना : सिवानके पूर्व राजद सांसद मो. शहाबुद्दीन को दिल्ली के एम्स से छुट्टी मिल गयी है. जानकारी के मुताबिकशनिवारकाेवे दिल्ली-डिब्रूगढ़राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली से चलेंगे. ट्रेन रविवार की सुबह नवगछिया पहुंचेगी.जहां से सड़क मार्ग के जरिये उन्हें भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा लाया जायेगा.

शहाबुद्दीन को कमर और पीठ दर्द की लगातार शिकायत पर गठित मेडिकल बोर्ड के फैसले बाद उन्हें एम्स में उपचार के लिए भेजा गया था. मीडियारिपोट्सके मुताबिक पूर्व सांसद के नजदीकी सूत्रों के अनुसार शहाबुद्दीन की एमआरआइ किए जाने के बाद वहां के चिकित्सकों की टीम ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी है. सूत्रों के अनुसार एम्स के चिकित्सकों ने उनको पूर्व में दी जाने वाली कई मेडिसिन को भी बदल दिया है.

मालूम हो कि कमर व पीठ दर्द का उपचार कराने के लिए शहाबुद्दीन को 29 जून की शामभागलपुर जेल से एम्स के लिए राजधानी एक्सप्रेस से कड़ी सुरक्षा में दिल्ली भेजा गया था. इंस्पेक्टर भाई भरत, दारोगा उत्तम कुमार, मनीष कुमार समेत चार हवलदार, 16 बीएमपी और बिहार पुलिस के जवानों के अलावा जेल उपाधीक्षक की निगरानी में पूर्व सांसद को जेल से दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था.

Next Article

Exit mobile version