बिहार : केंद्रीय मंत्री की स्‍काॅर्ट गाड़ी से बाइक सवार की मौत, पुलिस पर पथराव

मसौढ़ी : बिहार में पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाने के सेवधा के पास शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री रामकृपाल यादव की स्‍काॅर्ट गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इसमें स्‍काॅर्ट पार्टी के जवान भी घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल के भय से शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 10:17 PM

मसौढ़ी : बिहार में पटना-गया मार्ग स्थित धनरूआ थाने के सेवधा के पास शनिवार को केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्‍यमंत्री रामकृपाल यादव की स्‍काॅर्ट गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार 19 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इसमें स्‍काॅर्ट पार्टी के जवान भी घायल हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने बवाल के भय से शव बरामद कर उसे आनन फानन में पोस्‍टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.

इधर, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने तीन विभिन्न जगहों पर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर रोड़ेबाजी की, लेकिन पुलिस ने लाठी भांज कर उन्‍हें भगा दिया.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव शनिवार को मसौढ़ी में उज्‍ज्वला योजना के तहत एलपीजी का वितरण कर पटना लौट रहे थे. इसी बीच उनकी स्‍काॅर्ट पार्टी रास्‍ते में उनकी गाड़ी से पीछे हो गयी. धनरूआ के सेवधा के पास विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार वीर गांव के राहुल कुमार की बाइक व स्‍काॅर्ट पार्टी की गाड़ी में आमने-सामने की टक्‍कर हो गयी. मौके पर ही राहुल की मौत हो गयी और उसकी बाइक क्षतिग्रस्‍त हो गयी. इसमें स्‍काॅर्ट पार्टी की गाड़ी भी पलटी खाकर सड़क किनारे जा गिरी. घटना में स्‍काॅर्ट पार्टी जवानों को भी चोट लगी है.

स्‍काॅर्ट गाड़ी में आग लगाने का प्रयास
दुर्घटना के बाद गुस्‍साये लोगों ने स्‍काॅर्ट पार्टी की गाड़ी में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्‍हें खदेड़ दिया. इधर ग्रामीणों ने सेवधा, देवधा व वीर के पास सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया और पुलिस पर रोड़ेबाजी की. उनका आरोप था कि पुलिस ने परिजनों के पहुंचने के पूर्व ही आनन-फानन में शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

सूचना पाकर धनरूआ के अलावा मसौढ़ी, कादिरगंज व गौरीचक की पुलिस भी मौके पर पहुंची. बाद में मृतक के परिजन को 23 हजार रुपये बतौर सहायता राशि देने और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उन्हें समझाने के बाद सड़क जाम खत्‍म हुआ.

Next Article

Exit mobile version