छह दिन में ही उखड़ गये टाइल्स

पटना: पटना जंकशन पर बने नये एफओबी के टाइल्स उखड़ने लगे हैं. छह दिन पहले ही जीएम मधुरेश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. आनन-फानन में लगाये गये इन टाइल्स के सही सेट नहीं होने की वजह से इनका उखड़ना शुरू हो गया है. अधिकारियों तक इसकी शिकायत पहुंचते ही अब नये सिरे से मरम्मत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 8:12 AM

पटना: पटना जंकशन पर बने नये एफओबी के टाइल्स उखड़ने लगे हैं. छह दिन पहले ही जीएम मधुरेश कुमार ने इसका उद्घाटन किया था. आनन-फानन में लगाये गये इन टाइल्स के सही सेट नहीं होने की वजह से इनका उखड़ना शुरू हो गया है.

अधिकारियों तक इसकी शिकायत पहुंचते ही अब नये सिरे से मरम्मत भी शुरू हो गयी है. जंकशन पर पिछले महीने से ही नये एफओबी का निर्माण शुरू कराया गया था. शुरुआत में कार्य धीमी गति से हुआ. इस बीच जीएम के निरीक्षण की तारीख 17 जनवरी निर्धारित हुई तो कार्य में तेजी आ गई. उद्घाटन तारीख पक्की होने पर अधूरे कार्य को दिन-रात कर कराया गया. उद्घाटन के दिन दोपहर तक टाइल्स लगाने का कार्य पूरा नहीं हो सका था, लेकिन दो घंटे में जैसे-तैसे लगा दिया गया.

शाम को उद्घाटन के समय टाइल्स अभी गीला ही था कि उद्घाटन कर उसे रेल यात्रियों के लिए चालू कर दिया गया. यही वजह है कि पहले दिन से ही टाइल्स उखड़ने लगे. पिछले छह दिनों में सीढ़ियों के करीब दो दर्जन टाइल्स उखड़ गये. बुधवार को नए एफओबी का मरम्मत कराया गया. दिन भर टाइल्स सेट किये गये. मरम्मत के कारण सीढ़ी के आधे हिस्से को घेर कर आवागमन रोका गया था. इसकीवजह से यात्रियों को परेशानी भीउठानी पड़ी.

Next Article

Exit mobile version