फिर आश्वासन पर टूटी हड़ताल

पटना: प्रबंधन के साथ वार्ता व आश्वासन के बाद पीएमसीएच में अनुबंध पर बहाल नर्से बुधवार की दोपहर साढ़े बारह बजे काम पर लौट आयीं. अक्तूबर से वेतन नहीं मिलने के कारण बुधवार की सुबह से ही ड्यूटी पर रहते हुए सभी नर्सो ने कार्य बहिष्कार कर दिया था. इसके बाद सभी नर्सो ने अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 8:13 AM

पटना: प्रबंधन के साथ वार्ता व आश्वासन के बाद पीएमसीएच में अनुबंध पर बहाल नर्से बुधवार की दोपहर साढ़े बारह बजे काम पर लौट आयीं. अक्तूबर से वेतन नहीं मिलने के कारण बुधवार की सुबह से ही ड्यूटी पर रहते हुए सभी नर्सो ने कार्य बहिष्कार कर दिया था.

इसके बाद सभी नर्सो ने अपनी मांग को पूरा कराने के लिए अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया. नर्सो ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामा लगभग एक घंटे तक चला. उसके बाद अधीक्षक के साथ बातचीत व आश्वासन के बाद सभी नर्से काम पर लौट आयीं.

पांच घंटे तक कामकाज रहा बाधित : नर्सो के कार्य बहिष्कार से पीएमसीएच में सुबह आठ बजे से साढ़े बाहर बजे तक काम नहीं हो पाया. इससे सुबह में मरीजों को बेहद परेशानी हुई. इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक नर्स सिर्फ बैठी हुई थी. मरीजों को दवा देनी हो या स्लाइन की बोतल बदलनी हो, इसके लिए नर्स बेड तक नहीं जा रही थी. ऐसी स्थिति में नियमित नर्सो ने काम संभाला और मरीजों का ख्याल रखा.

Next Article

Exit mobile version