नदी में गये थे नहाने, एक को बचाने में डूब गये तीनों युवक
फुलवारीशरीफ : शनिवार को पुनपुन नदी में राज घाट नवादा के पास नहाने गये तीन युवक डूब गये . एक-एक कर एक-दूसरे को बचाने में तीनों युवकों को डूबते देख घाट पर रहे बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुन कर नदी में जाल लगाये मछुआरों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक […]
फुलवारीशरीफ : शनिवार को पुनपुन नदी में राज घाट नवादा के पास नहाने गये तीन युवक डूब गये . एक-एक कर एक-दूसरे को बचाने में तीनों युवकों को डूबते देख घाट पर रहे बच्चों ने शोर मचाया. शोर सुन कर नदी में जाल लगाये मछुआरों ने तीनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. तीनों युवकों की सांसें थम चुकी थीं.
मछुआरों ने बताया कि युवकों ने नदी में नहाने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने. युवकों के घर नदी में डूब कर मौत हो जाने की खबर मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. मृतकों में शहनवाज (19 वर्ष ) पिता मो गुड्डू अहमद, इरफ़ान (18वर्ष ) पिता मो शाहिद हुसैन दोनों जानीपुर और तीसरा छोटू (20 वर्ष ) पिता मो जाहिद हुसैन खलिलपुरा फुलवारीशरीफ के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही जानीपुर , नौबतपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची . घटनास्थल पर जमा भीड़ और मृतकों के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा भी किया . मौके पर पहुंचे सीओ फुलवारी शरीफ अरुण कुमार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार- चार लाख का मुआवजा देने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया .
पहले छोटू, फिर इरफान व शाहनवाज उतरे
फुलवारीशरीफ के खलीलपूरा निवासी मो जाहिद हुसैन का बेटा छोटू ननिहाल जानीपुर गया था. छोटू के दादा चंदू मियां राजमिस्त्री का काम करते हैं, जबकि पिता जाहिद हुसैन टेलर का काम करते हैं.
ननिहाल में छोटू अपने ममेरे भाई मो इरफान, शाहनवाज और अन्य दोस्तों के साथ राजघाट नवादा के पास पुनपुन नदी में नहाने चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक जब नदी में नहाने उतरने लगे तो मछुआरों ने उन्हें गहरे पानी में नहाने से मना किया, लेकिन वे नहीं माने. सबसे पहले छोटू नदी में उतरा, तो वह डूबने लगा. छोटू को डूबता देख उसका ममेरा भाई इरफान नदी में उतर बचाने उतरा, तो वह भी डूबने लगा. दोनों को डूबता देख शाहनवाज भी नदी में कूद गया, लेकिन नदी की तेज धार में वह भी डूब गया. तीनों को डूबता देख वहां मौजूद अन्य दोस्त चोर मचाते हुए भाग खड़े हुए.
बाद में मछुआरों ने तीनों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते परिजन बदहवास हो घटना स्थल की अोर दौड़े. लोगों ने मुआवजे के लिए हंगामा किया. ग्रामीण 10-10 लाख मुआवजा मांग रहे थे. सीओ अरुण कुमार ने बताया कि सरकार ने चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की है.