फ्लैट खरीद रहे हैं, तो निगम से मांगें पूरी जानकारी
पटना. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि निगम संतोषा के अवैध निर्माण को तोड़ने और शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन शहर के लोगों को भी अपना नया आशियाना खरीदने से पहले कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने बताया कि फ्लैट खरीदते […]
पटना. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि निगम संतोषा के अवैध निर्माण को तोड़ने और शहर में हो रहे अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए बाध्य हैं, लेकिन शहर के लोगों को भी अपना नया आशियाना खरीदने से पहले कई जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए.
उन्होंने बताया कि फ्लैट खरीदते समय लोगों को नक्शा पास है कि नहीं, काॅम्पनसेशन व आॅक्यूपेशन प्रमाणपत्रों की जांच कर लेनी चाहिए. उन्होंने बताया कि आम लोगों को अगर निर्माण के बारे में जानकारी नहीं मिलती है, तो निगम और मेरे पास आकर पूरी पुख्ता जानकारी ले सकते हैं.