पटना : एनडीए के मुख्य घटक दल रालोसपा में अंदरूनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा आज भी रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण कुमार के बारे में बोलने से कतराते रहे. कुशवाहा ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार हमारे सिलेबस में नहीं हैं. हमारी लड़ाई बिहार में कुशासन के खिलाफ है. सूबे में आज आम आदमी परेशानी में हैं. बिहार की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है. सच कहूं, तो सूबे का सिस्टम कीचड़ से लथपथ हो गया है. अस्पतालों की दुर्दशा हो गयी है. रालोसपा बिहार में सुशासन और विकास की किरण समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाना चाहती है.
उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के भविष्य के प्लान पर चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी सदस्यता अभियान का लक्ष्य हर-हाल में हासिल करेगी. पार्टी ने पंचायत चुनाव के बाद सदस्यता अभियान का लक्ष्य हासिल करने का निर्णय लिया था. लक्ष्य के मुताबिक 25 जुलाई तक हम प्राथमिक सदस्यता का लक्ष्य हासिल कर लेंगे. प्राथमिक सदस्यता अभियान संपन्न होने के बाद पंचायत, ब्लॉक और जिलों में सदस्यता आभियान चलेगा. पार्टी की राष्ट्रीय कमेटी का चुनाव सितंबर के अंतिम सप्ताह में होगा.