दानापुर-सिटी के बीच छह स्थलों पर बनेगा ओवरब्रिज

पटना :गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने छह रेलवे क्रॉसिंग स्थलों पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी है. विभाग ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए सात करोड़ 21 लाख 29 हजार 420 रुपये स्वीकृत भी कर दिये हैं. जिन स्थलों पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 1:41 AM
पटना :गुरु गोविंद सिंह के 350 वें प्रकाशोत्सव के मौके पर नगर विकास एवं आवास विभाग ने छह रेलवे क्रॉसिंग स्थलों पर ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति दे दी है. विभाग ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए सात करोड़ 21 लाख 29 हजार 420 रुपये स्वीकृत भी कर दिये हैं.

जिन स्थलों पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाना है, उनमें पटना सिटी से बंका घाट, राजेंद्र नगर-गुलजारबाग के बीच, पटना-राजेंद्र नगर के बीच दो ओवरब्रिज, दानापुर-नेउरा के बीच और नेउरा-बिहटा के बीच एक ओवरब्रिज तैयार किये जायेंगे.गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350 वीं जयंती के पूर्व तैयारियों के लिए वर्ष 2016-17 में पथ एवं पुलियों का निर्माण कराया जाना है. पथ निर्माण विभाग को 25 पथों के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए कुल 55 करोड़ 99 लाख 82 हजार 800 रुपये आवंटित किये गये हैं. विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वीकृत राशि से अधिक की योजना नहीं ली जानी चाहिए.

इसके अनुश्रवण की जिम्मेवारी पटना के जिलाधिकारी को दी गयी है. योजना का कार्यान्वयन इ-टेंडरिंग के माध्यम से कराया जायेगा. स्वीकृत राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र महालेखाकार को उपलब्ध कराया जायेगा. राज्य सरकार इसकी तीन महीने में समीक्षा भी करेगी. निर्माण कार्य में देरी नहीं हो इसके लिए इ -टेंडर जारी किया जायेगा. गौरतलब है कि अगले साल जनवरी में गुरु गाेविंद सिंह जी की साढ़े तीन सौवीं जयंती मनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version