एम्स में इलाज के बाद जेल लौटे शहाबुद्दीन
भागलपुर. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन रविवार को एम्स में इलाज कराने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर में लौट आये. कमर दर्द से परेशान शहाबुद्दीन को पुलिस की सुरक्षा में 29 जून को दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था. 10 दिनों तक शहाबुद्दीन का इलाज एम्स में किया गया. ठीक हो जाने […]
भागलपुर. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन रविवार को एम्स में इलाज कराने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विशेष केंद्रीय कारा, भागलपुर में लौट आये. कमर दर्द से परेशान शहाबुद्दीन को पुलिस की सुरक्षा में 29 जून को दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था. 10 दिनों तक शहाबुद्दीन का इलाज एम्स में किया गया.
ठीक हो जाने के बाद वह रविवार को राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पहुंचे. इसके बाद कई थानों की पुलिस की सुरक्षा में सुबह करीब 7:30 बजे विशेष केंद्रीय कारा में पहुंचे. जेल अधीक्षक नीरज झा ने बताया कि उन्हें विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय सेल में रखा गया है. तृतीय खंड में विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है.