बिहार : बरात गाड़ी की छत से सटा तार, बस में दौड़ा करेंट, एक दर्जन बच्चे-बड़े झुलसे
पटना (मसौढ़ी/फुलवारी) : बिहारकी राजधानी पटनामें गौरीचक थाना के देकुली और शहादत नगर के बीच लिंक रोड में बरातियों से भरी बस के ऊपर बिजली का हाइ वोल्टेज करेंट प्रवाहित तार में सटने से एक दर्जन बराती झुलस गये. इनमें सात बरातियों की हालत गंभीर है. करेंट लगने से बस में सवार बरातियों में अफरा-तफरी […]
पटना (मसौढ़ी/फुलवारी) : बिहारकी राजधानी पटनामें गौरीचक थाना के देकुली और शहादत नगर के बीच लिंक रोड में बरातियों से भरी बस के ऊपर बिजली का हाइ वोल्टेज करेंट प्रवाहित तार में सटने से एक दर्जन बराती झुलस गये. इनमें सात बरातियों की हालत गंभीर है. करेंट लगने से बस में सवार बरातियों में अफरा-तफरी मच गयी और बस से बराती कूद कर भागने लगे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा, जहां से गंभीर रूप से झुलसे बरातियों को पीएमसीएच भेजा गया.
बरात नालंदा के तेल्हाड़ा से धनरूआ के गोबर बिगहा नरौरी गांव लौट रही थी. धनरूआ के गोबर बिगहा के नरौरी गांव से संजीवन गोप के बेटे गुंजन की बरात नालंदा के तेल्हाड़ा गयी थी. रविवार की सुबह बरातियों से भरी बस लौट रही थी. गौरीचक के देकुली और शहादत नगर के बीच लिंक रोड में हाइ वोल्टेज करेंट प्रवाहित झूलता तार बस की छत पर बैठे बरातियों से सट गया. इसके बाद दर्जनों बराती झुलस गये. अफरा-तफरी और चीख- पुकार के बीच स्थानीय लोगों ने किसी तरह घायलों को अस्पताल भेजा.
इस बीच सूचना पाकर गौरीचक की पुलिस बेलदारीचक स्थित हॉस्पिटल पहुंची और एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए घायलों को पीएमसीएच ले गयी. गंभीर रूप से झुलसे लोगों में रंजन, नवीन, प्रकाश, विनय, अमित, अखिलेश व नीरज कुमार शामिल हैं, वहीं राजीव, गोविंद, मेघनाथ, चंदन व संतोष शामिल हैं. वे सभी गनौरी गांव के रहनेवाले हैं.
उधर करेंट लगने से मजदूर की मौत
फुलवारीशरीफ के एफसीआइ रोड में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर करण उर्फ कल्लू की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतक गोरगावां के स्व महेश सिंह का पुत्र करण उर्फ कल्लू ठेकेदार के जरिये वहां लोहे का काम कर रहा था. बिल्डिंग के ऊपर से लोहे के सरिया ले जा रहा था कि बगल से गुजर रहे करेंट प्रवाहित हाइ वोल्टेज तार में सरिया सट गया. इस करण उर्फ कल्लू को जोरदार झटका लगा और वह छत पर पटका गया.
करेंट लगने के बाद गंभीर रूप से घायल कल्लू को आनन-फानन अनिसाबाद के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक के गांव के लोग मुआवजे के लिए हंगामा करने लगे. मृतक की मां के अकाउंट में मुआवजा देने के लिए बीचबचाव कर रहे लोग तैयार हुए, तो उग्र होकर गोरगावां से आये लोगों ने पिटाई कर दी. मुआवजे में दो लाख दिये जाने के बाद मामला सलटा.