15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दरभंगा में दोहरे इंजीनियर हत्याकांड का आरोपी मुकेश पाठक झारखंड से गिरफ्तार

पटना : दरभंगाके दाेहरेइंजीनियरहत्याकांड का आरोपी एवं बिहार का मोस्टवांटेड अपराधी मुकेश पाठक को आज एसटीएफ की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.दरभंगाइजीनियर्समर्डर केस में मुकेश पाठक की पुलिस सरगर्मी सेतलाश कर रहीथी.जानकारीके मुताबिक झारखंड में कोर्टमेंपेशी होने के बादएसटीएफ की टीम मुकेश को लेकर पटनापहुंचेगी. मालूम हो कि दरभंगा के डबल इंजीनियर्स […]

पटना : दरभंगाके दाेहरेइंजीनियरहत्याकांड का आरोपी एवं बिहार का मोस्टवांटेड अपराधी मुकेश पाठक को आज एसटीएफ की टीम ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.दरभंगाइजीनियर्समर्डर केस में मुकेश पाठक की पुलिस सरगर्मी सेतलाश कर रहीथी.जानकारीके मुताबिक झारखंड में कोर्टमेंपेशी होने के बादएसटीएफ की टीम मुकेश को लेकर पटनापहुंचेगी.

मालूम हो कि दरभंगा के डबल इंजीनियर्स मर्डर केस के बाद से ही मुकेशपाठकफरार चल रहा था. उसकेनेपाल में छुपे होने की आशंका जतायी जा रही थी. हालांकि झारखंड से उसकी गिरफ्तारी केसाथ ही इस बात के साफ संकेत मिल रहे है कि उसे नक्सलियों का संरक्षणप्राप्त था.

गौर हो कि बिहार के दरभंगा में बहेड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत शिवराम-गंगदह एसएच- 88 निर्माण के दौरान बीते वर्ष 26 दिसंबर की दोपहर रंगदारी को लेकर बीएनसी एंड सीएनसी के दो इंजीनियर ब्रजेश कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मास्टर माइंड मुकेश पाठक अब तक फरार चल रहा था जबकि उसके कईसहयोगी गिरफ्तार किये जा चुके हैं.

मुकेश पाठक पर बिहार में काम कर रही कई कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी मांगने का भी आरोप है. डबल मर्डर केस के लगभगसात महीने बाद मुकेश की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही है. डबल मर्डर केस में गिरोह के सरगना संतोष झा, विकास झा उर्फ द्रोण, अभिषेक झा, अजय कुमार द्विदेदी उर्फ निकेश दूबे, पिन्टू झा, पिन्टू तिवारी, अंचल झा, ऋषि झा समेत एक महिला आरोपी मुन्नी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और इन सब के खिलाफ आरोप भी गठित कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें