बिहार : पटना में गांधी घाट पर नमामि गंगे संस्था की नाव पलटी, दो युवक डूबे
पटना : नमामि गंगे संस्था की नाव सोमवार की शाम गांधी घाट पर गंगा नदी में पलट गयी. इसके कारण नाव में सवार दो लोग डूब गये, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. देर शाम तक खोजबीन की गयी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव में पांच लोग […]
पटना : नमामि गंगे संस्था की नाव सोमवार की शाम गांधी घाट पर गंगा नदी में पलट गयी. इसके कारण नाव में सवार दो लोग डूब गये, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया. देर शाम तक खोजबीन की गयी, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका. प्राप्त जानकारी के अनुसार नाव में पांच लोग सवार थे. ये लोग गंगा नदी में रोज की तरह कचरा साफ कर रहे थे, तभी नाव अचानक पलट गयी.
पांचों गहरे पानी में चले गये. हालांकि, वहां मौजूद लोगों ने नदी में तत्काल छलांग लगायी और तीन को बचा लिया. लेकिन, दो युवक डूब गये. इनमें फुलवारीशरीफ का सारिब (22 वर्ष) और रमना रोड का इरफान (20 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर पीरबहोर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस से सूचना मिलने पर परिजन भी गांधी घाट पहुंचे. डूबनेवालों की तलाश की गयी, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. दिन ढलने के बाद एसडीआरएफ ने तलाश का काम बंद कर दिया. मंगलवार की सुबह फिर तलाश की जायेगी.