विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड कार्यालय से सटे उतर प्राथमिक विद्यालय, जलालपुर के शिक्षक छुट्टी पर हैं, बीते शनिवार से विद्यालय में ताला लटका है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एसडीओ से की गयी शिकायत के बावजूद सोमवार को भी विद्यालय नहीं खुल सका. इधर विद्यालय बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय के […]
मसौढ़ी : धनरूआ प्रखंड कार्यालय से सटे उतर प्राथमिक विद्यालय, जलालपुर के शिक्षक छुट्टी पर हैं, बीते शनिवार से विद्यालय में ताला लटका है. इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा एसडीओ से की गयी शिकायत के बावजूद सोमवार को भी विद्यालय नहीं खुल सका. इधर विद्यालय बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को विद्यालय के पास प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
इस बीच एसडीओ ने मामले की जांच कराने की बात कही है. जानकारी के अनुसार प्राथकिक विद्यालय, जलालपुर में प्राचार्य समेत दो शिक्षक हैं. ग्रामीण कुंदन कुमार, बिट्टु शर्मा, सिंटु कुमार, चंदन कुमार, टुन्ना राम, साधु शर्मा, सतीश सिंह और छात्र हर्ष कुमार, रोहित कुमार, मोहिनी कुमारी, वर्षा कुमारी, पूजा कुमारी आदि ने बताया कि विद्यालय अक्सर बंद रहता है. इस कारण बच्चे पढ़ाई से वंचित हैं. इनका आरोप था कि शिक्षक कभी कभार ही घंटे भर के लिए स्कूल आते हैं और वापस चले जाते हैं. विद्यालय में मिड-डे मिल भी नहीं बनता है. इनका आरोप था कि बीते शनिवार व सोमवार को भी विद्यालय नहीं खुल सका और बच्चों का पढ़ाई बाधित रहा.
उन्होंने बताया कि इस संबंध में एसडीओ से भी शिकायत की गयी, लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला. इधर जब विद्यालय की सहायक शिक्षिका शीला कुमारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि प्राचार्य गिरीश चंद्र झा का हाथ टूट जाने से वह छुट्टी पर हैं और सोमवार को वे खुद भी छुट्टी पर हैं. इस कारण विद्यालय नहीं आ सकी. इस संबंध में एसडीओ आनंद शर्मा से संपर्क किया गया तो उन्होंने इसकी जांच कराने की बात कही.