पूर्व मंत्री शाहिद अली के घर से राइफल व गहने की चोरी

दानापुर : रविवार की रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी व पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के बंद घर से एक राइफल व जेवरात समेत करीब 15 लाख की संपत्ति चुरा ली. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी (पश्चिम) सत्य प्रकाश, डीएसपी राजेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:08 AM
दानापुर : रविवार की रात चोरों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के आदर्श विहार कॉलोनी निवासी व पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के बंद घर से एक राइफल व जेवरात समेत करीब 15 लाख की संपत्ति चुरा ली. अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़
सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी (पश्चिम) सत्य प्रकाश, डीएसपी राजेश कुमार व थानाध्यक्ष विनोद कुमार पहुंचे. साथ ही डॉग स्क्वायड व एसएफएल की टीम घटनास्थल से सैंपल लिये. गृहस्वामी की पत्नी शमा अली ने बताया कि ईद के बाद घर में ताला बंद कर पूरे परिवार के साथ अपने मायके समनपुरा राजाबाजार चले गये थे़ मेरे पति अपने गांव सीतामढ़ी चले गये थे़ इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि पड़ोसी व रेल डीएसपी की पत्नी ने बताया कि चोर ने उनके पति की सरकारी बोलेराे गाड़ी में सामान लाद कर ले जा रहे थे़
गाड़ी जब स्टार्ट नहीं हुई, तो चोर गाड़ी में टीवी छोड़ कर सभी सामान लेकर भाग गये़ चोरों ने मुख्य दरवाजे समेत छह कमरों की कुंडी उखाड़ दी. अलमारी का लॉकर तोड़ चोरों ने सोने की तीन चेन, एक किलो चांदी के जेवरात, एक लाइसेंसी राइफल, तीन लैपटॉप, तीन कंप्यूटर आदि कीमती सामान चुरा लिये. उसिटी एसपी सत्य प्रकाश ने बताया कि छानबीन की जा रही है.
उधर भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पूर्व मंत्री शाहिद अली खान के घर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में रंगदारी की घटनाओं में वृद्धि हुई है़ राजधानी में चोरी में लगातार वृद्धि हो रही है़ पुलिस कार्रवाई के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रही है़ दो रुपये के फोन कर 10-20 लाख रुपये रंगदारी मांगी जा रही है़ मौके पर भाजपा विधायक संजीव चौरसिया समेत हम पार्टी के कई नेता थे़

Next Article

Exit mobile version