हजयात्रा के पहले तैयारियों को करें क्रॉस चेक
पटना : हजयात्रा को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी तैयारी पुख्ता रखने के लिए कहा है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर की अध्यक्षता में बिहार राज्य हज समिति, हज भवन, पटना के सभागार में हज पूर्व तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में हज अभियान 2016 को सफल बनाने के […]
पटना : हजयात्रा को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपनी तैयारी पुख्ता रखने के लिए कहा है. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर की अध्यक्षता में बिहार राज्य हज समिति, हज भवन, पटना के सभागार में हज पूर्व तैयारियों की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में हज अभियान 2016 को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श हुआ और बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
उन्होंने कार्यपालक अभियंता, पेसू, नूतन अंचल पटना को हज भवन के प्रांगण में 24 घंटे बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराने, एक जेइ व अन्य कर्मियों की हज भवन में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति करने तथा बिजली के खराब व झूलते तारों को हज अभियान के पूर्व बदलने का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. प्रमुख स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक को अल्पसंख्यक कल्याण के प्रधान सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि हजयात्रियों को टीकाकरण की औषधि यथाशीघ्र उठाव करें.