हफ्ते में ‍~ 20 बढ़ी चना दाल की कीमत

पटना : चना दाल में पिछले एक सप्ताह में 18 से 20 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. खुदरा बाजार में चना दाल 110 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी है, जबकि थोक मंडी में इसकीकीमत 95 से लेकर 98 रुपये प्रति किलो है. इसके कारण खास कर मध्यम वर्ग की थाली से दाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 7:13 AM
पटना : चना दाल में पिछले एक सप्ताह में 18 से 20 रुपये प्रति किलो की तेजी आयी है. खुदरा बाजार में चना दाल 110 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गयी है, जबकि थोक मंडी में इसकीकीमत 95 से लेकर 98 रुपये प्रति किलो है. इसके कारण खास कर मध्यम वर्ग की थाली से दाल गायब होता जा रहा है.
कीमत बढ़ने का असर खुदरा बाजार में भी देखा जा रहा है. चना दाल के भाव में आयी तेजी के बाद बेसन के भाव भी आसमान पर पहुंच गये हैं. बेसन की कीमत में एक सप्ताह में तीस रुपये तक का इजाफा हो गया है. खुदरा बाजार में खुला बेसन 140 रुपये तथा ब्रांडेड बेसन 160 रुपये प्रति किलो है.
थोक मंडी में भी तेजी: थोक मंडी में भी आज चना दाल का भाव 92 से बढ़ कर 98 रुपये हो गया है, जबकि पिछले सप्ताह चना दाल का भाव 87 से 92 रुपये के बीच था. बिहार राज्य खुदरा बिक्रेता महासंघ के महासचिव रमेश चंद्र तलरेजा कहते हैं कि सही मॉनसून नहीं होने के कारण मिलर्स की भारी मांग और आवक में कमी से यह हालत हुई है. कारोबारियों का कहना है कि आवक में लगातार कमी बनी रही तो चना दाल की कीमत और ऊपर जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version