पारासिटामोल नहीं, सर्जरी से बनेगा काम
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल का किया िनरीक्षण, व्यवस्थाओं से नाखुश डीएम, बोले पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं का निरीक्षण किया और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बात भी की. टीका केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि पानी रिसने से […]
न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल का किया िनरीक्षण, व्यवस्थाओं से नाखुश डीएम, बोले
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में मरीजों को मिलनेवाली सुविधाओं का निरीक्षण किया और इलाज के लिए पहुंचे मरीजों से बात भी की. टीका केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान पाया कि पानी रिसने से पूरे अस्पताल की दीवारें खराब हो चुकी हैं.
इसके बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा से उन्होंने पूछा तो अधीक्षक ने बताया कि दीवार को पेंट कराया जाता है, लेकिन पानी का रिसाव अधिक होने से अस्पताल की दीवार खराब हो रही है. इस पर डीएम ने कहा इस परिसर को दुरुस्त करने के लिए पारासिटामोल देने से काम नहीं चलेगा.
इसके लिए सर्जरी की जरूरत है. बिना चीरा लगाये ऑपेंडिक्स का ऑपरेशन संभव नहीं है. डीएम ने तुरंत सिविल सर्जन को बुला कर मामले को समझाया और आर्किटेक्ट से बेहतर नक्शा बना कर भवन की दीवारों और बाहरी हिस्सों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. डॉक्टरों से उनके टाइमिंग के बारे में जाना और उसके बाद मरीजों से चिकित्सकों के बारे में पूछा. यह निरीक्षण लगभग एक घंटे तक चला.
डायबिटिक और डायलेसिस सेंटर का भी लिया जायजा
परिसर में बने डायबिटिक सेंटर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं
का जायजा लिया. इसके बाद चिकित्सक से जानकारी लिया गया कि मरीजों को यहां कौन सी सुविधाएं मुफ्त मिलती है. इसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि दवा को लेकर आगे बात करेंगे, लेकिन इसके लिए यहां क्या जरूरत है उसका एक पूरा ब्योरा होना चाहिए, जो कि हमें तैयार कर दें. डायलेसिस में भी मरीजों को हर सुविधा मुफ्त में मिले, इसको लेकर रिपोर्ट बनाने को कहा है.
अल्ट्रासाउंड में बीए पास टेक्नीशियन
निरीक्षण के दौरान जब डीएम अल्ट्रासाउंड कक्ष में पहुंचे, तो वहां एक लड़का खड़ा था. उससे डीएम ने पूछा गया कि भाई तुम्हारा सर्टिफिकेट क्या है, तो उसने बताया कि बीए. इस बात पर डीएम ने कहा कि अल्ट्रासाउंड में असिस्टेंट नॉन टेक्नीशियन नहीं होना चाहिए. इसको देखा जाये और यहां मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ायी जाये.