916 टोले में पानी पहुंचाने की स्वीकृति पर लगेगी कैबिनेट की मुहर
पटना : पीएचइडी विभाग ने घर-घर पाइप से पानी पहुंचाने के लिए स्कीम तैयार किया है. विभाग द्वारा फ्लोराइड प्रभावित 916 टोले का सर्वे किया है. सर्वे किये गये टोले में घर-घर पाइप से पानी पहुंचाना है. पाइप से पानी पहुंचाने पर लगभग 400 करोड़ खर्च होंगे. विभाग द्वारा तैयार स्कीम पर कैबिनेट की मुहर […]
पटना : पीएचइडी विभाग ने घर-घर पाइप से पानी पहुंचाने के लिए स्कीम तैयार किया है. विभाग द्वारा फ्लोराइड प्रभावित 916 टोले का सर्वे किया है. सर्वे किये गये टोले में घर-घर पाइप से पानी पहुंचाना है. पाइप से पानी पहुंचाने पर लगभग 400 करोड़ खर्च होंगे. विभाग द्वारा तैयार स्कीम पर कैबिनेट की मुहर लगने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. विभाग ने स्कीम के तहत किये जानेवाले काम के संबंध में प्रस्ताव कैबिनेट के पास भेजा है. कैबिनेट में निर्णय लिया जाना है. जानकारों के अनुसार अगामी कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होगी.
इसके अलावा विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पानी पहुंचाने पर काम किया जा रहा है. इसके लिए कई योजनाएं चल रही है. सात निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पानी पहुंचाने का काम पंचायती राज विभाग को मिला है.
पीएचइडी विभाग को फ्लोराइड, आर्सेनिक व आयरन प्रभावित इलाके में घर-घर पाइप से शुद्ध पानी पहुंचाना है. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में पहले से चल रही जलापूर्ति योजना का काम पीएचइडी के जिम्मे रहेगा या नहीं इसका भी निर्णय कैबिनेट में होना है. पंचायती राज विभाग इससे संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट ले जा रहा है. कैबिनेट के निर्णय के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.