केंद्रीय संगठन में जगह के लिए भाजपाई कर रहे हैं लॉबिंग
इस महीने बिहार भाजपा को मिल जायेगा नया अध्यक्ष पटना. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन के बाद अब राज्य के भाजपा नेताओं को टीम अमित से उम्मीद है. टीम अमित में शामिल होने के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गयी है. राज्य के तीन-चार नेताओं को टीम अमित में जगह मिल सकती है. पार्टी […]
इस महीने बिहार भाजपा को मिल जायेगा नया अध्यक्ष
पटना. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन के बाद अब राज्य के भाजपा नेताओं को टीम अमित से उम्मीद है. टीम अमित में शामिल होने के लिए लॉबिंग भी शुरू हो गयी है.
राज्य के तीन-चार नेताओं को टीम अमित में जगह मिल सकती है. पार्टी के इनर सर्किल में चर्चा है कि बिहारी नेताओं को शामिल करने में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह यूपी चुनाव को ध्यान में रखेंगे. इधर इस महीने के अंत तक बिहार भाजपा को भी नया अध्यक्ष मिल जायेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में न तो किसी बिहारी नेताओं को जगह मिली और न ही किसी की छुट्टी हुई.
उम्मीद जतायी जा रही थी कि एक-दो लोगों को मोदी की टीम में जगह मिल सकती है. अब जब टीम मोदी में जगह नहीं मिली तो टीम अमित के लिए नेताओं ने कवायद शुरू की है. इसी महीने अमित शाह अपनी कैबिनेट का पुनर्गठन करने वाले हैं. टीम अमित के लिए जिन तीन प्रमुख नामों की चर्चा है उसमें बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे, प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव और प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल प्रमुख हैं. जातीय आधार पर भी यूपी चुनाव में तीनों नेता अपनी भूमिका निभा सकते हैं.
यूपी चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उत्तर प्रदेश में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. उनके स्वजातीय मतदाताओं की भी अच्छी संख्या है. प्रेमरंजन पटेल उन्हीं की बिरादरी से आते हैं. 2015 में बिहार विधान सभा चुनाव के बाद जब नंदकिशोर यादव की जगह प्रेम कुमार को विपक्ष का नेता बनाया गया तब कहा गया था कि यादव के केंद्रीय संगठन में रखा जायेगा. चौबे यूपी के सीमावर्ती बक्सर से सांसद हैं.
यूपी में ब्राह्मणों का झुकाव बसपा की तरफ नहीं हो इसके लिए उनको केंद्रीय संगठन में जगह दी सकती है. इनके अलावा गोपालगंज के सांसद जनक चमार भी टीम अमित का हिस्सा बनने की चर्चा है.
इस माह मिल जायेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश भाजपा को इस माह के अंत तक नया अध्यक्ष मिल जायेगा. संगठन चुनाव भी अंतिम चरण में है. 25 जुलाई तक जिलाध्यक्षों का चुनाव हो जायेगा, सक्रिय सदस्यता अभियान भी अंतिम चरण में है.
75 हजार सदस्यों का शुल्क जमा हो चुका है. 1 लाख तक सदस्य बनने की उम्मीद है. 15 जिला में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हो चुका है. प्रदेश भाजपा की कमान किसको मिलेगा इस पर सभी लोग खामोश हो जाते हैं. मंगल पांडेय को ही दुबारा कमान सौंपी जायेगी या किसी नये को कमान मिलेगी यह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा.