आपदा कम करने का रोड मैप 15 वर्ष में होगा तैयार
एडीपीसी सहयोग करेगा पटना : बिहार में आपदा से उत्पन्न खतरे को कम करने का रोड मैप 15 वर्षों में पूरा होगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन विभाग और एशियन डिजास्टर प्रिपीयर्डनेस सेंटर एडीपीसी के बीच इस आशय काे लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. इस मौके पर एडीपीसी के कार्यकारी […]
एडीपीसी सहयोग करेगा
पटना : बिहार में आपदा से उत्पन्न खतरे को कम करने का रोड मैप 15 वर्षों में पूरा होगा. सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में आपदा प्रबंधन विभाग और एशियन डिजास्टर प्रिपीयर्डनेस सेंटर एडीपीसी के बीच इस आशय काे लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर हुए.
इस मौके पर एडीपीसी के कार्यकारी निदेशक जिनजई हनचनलास ने कहा कि बिहार में आपदा जोखिम को कम करने के लिए बने रोड को लागू करने में एडीपीसी सहयोग करेगा. जिनजई ने कहा कि इससे राज्य में आपदा को कम करने में हर संभव सहयोग किया जायेगा. एडीपीसी बिहार को तकनीकी और अन्य सहायता मुहैया करायेगी. इसका बेहतर परिणाम मिलेगा.
हम जितना संभव होगा उतना मदद करेंगे. इसके पूर्व आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी और जिनजई ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य में आपदा से होने वाली क्षति को कम करने के लिए सभी उपाय किये जायेंगे. रोड मैप को 15 साल में पूरा किया जायेगा. आपदा से निबटने के लिए राज्य सरकार के काम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम आमलोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. कम से कम समय में मदद की कोशिश करते हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि बिहार बहु आपदाग्रस्त राज्य है. जापान के सेंडई में आपदा से निबटने के लिए विश्व सम्मेलन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार को आपदा से सुरक्षित करने के लिए हर स्तर पर तैयारी करनी होगी. इसके लिए राज्य सरकार के 27 विभागों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. प्रधान सचिव ने कहा कि विकास ऐसा हो कि आफत से बचा सके और विकास ऐसा न हो कि आफत बन जाये. बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के डॉ देवेंद्र पांडेय, यूनिसेफ के यामिन मजूमदार, आपदा प्रबंधन प्राधिकार केउपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा आदि ने संबोधित किया.
इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश, आरके महाजन, बंदना किन्नी, अतीश चंद्रा, आपदा प्रबंधन विभाग के ओएसडी संदीप कुमार, बिप्रसे के डॉ गगन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन विभाग के विशेष सचिव अनिरुद्ध कुमार ने किया.