Loading election data...

बिहार : रालोसपा के पांच और नेता पार्टी से बरखास्त

पटना : एनडीए के प्रमुख घटक दल रालोसपा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के सांसद डॉ. अरुण कुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी करने के बाद पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अरुण के संपर्क के पांच और नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिन नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 3:47 PM

पटना : एनडीए के प्रमुख घटक दल रालोसपा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पार्टी के सांसद डॉ. अरुण कुमार को प्रदेश अध्यक्ष पद से छुट्टी करने के बाद पार्टी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अरुण के संपर्क के पांच और नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. जिन नेताओं को पार्टी से निकाला गया है उसमें, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजय कुशवाहा, प्रदेश उपाध्यक्ष के पद से शिव कुमार, पूर्व प्रदेश महासचिव शंभु कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता रहे मनोज लाल दास और राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार सिंह शामिल हैं. इन सभी नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बरखास्त कर दिया गया है.

पार्टी प्रमुख और केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने अपने विश्वसनीय साथियों के साथ बैठक में विचार विमर्श के बाद यह फैसला लिया. जानकारी के मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा अरुण गुट के और नेताओं को पार्टी से निकाल सकते हैं. गौरतलब हो कि अरुण कुमार और उपेंद्र कुशवाहा के बीच चल रहा विवाद अब सतह पर आ चुका है.

Next Article

Exit mobile version