तेजस्वी ने बोला बिहार बीजेपी पर बड़ा हमला

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका ने जिला खनन पदाधिकारी को फोन पर धमकी दी है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. पार्टी की ओर से न कोई आलोचना और न ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 9:08 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका ने जिला खनन पदाधिकारी को फोन पर धमकी दी है. इसके साथ ही भाजपा नेताओं के मुंह पर ताला लग गया है, जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. पार्टी की ओर से न कोई आलोचना और न ही पार्टी की ओर से कोई कार्रवाई. उन्होंने कहा है कि खेमका जैसे लोग ही बिहार में अपराध करते हैं और भाजपा उन सारे मुद्दों को बिहार और बिहारी को बदनाम करने के लिए भुनाती है.

बीजेपी पर बरसे तेजस्वी

ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने वाले खेमका जैसे लोग जन प्रतिनिधियों पर जनता का विश्वास हटाते हैं. हर मुद्दे पर अपनी बिन मांगे राय देे खबरों में बने रहने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तो ऐसा अभिनय कर रहे है जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. उन्होंने कह कि कल्पना कीजिए कि अगर भाजपा विधायक जैसा काम सत्ता पक्ष से जन प्रतिनिधि ने किया होता तो क्या हंगामा खड़ा किया गया होता?

बिहार को बदनाम करते हैं भाजपा वाले

भाजपा वाले छाती पीट- पीट कर बिहार को बदनाम कर रहे होते. खुद मोदी कैंडल लेकर सड़कों पर उतर गए होते. भाजपा नेताओं की इस कथनी और करनी की दोहरे मापदंड को बिहार की जनता देख रही है. सार्थक राजनीति की इच्छुक बिहार की जनता इस दोहरी राजनीति को अब और नहींसहेगी. भाजपा को अफसर को धमकी देने वाले विधायक को पार्टी से निकाल बाहर करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version