बिहार विधानसभा के उपसचिव निलंबित, अध्यक्ष ने की कार्रवाई

पटना : बिहार विधानसभा से एक बड़ी खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक वित्तीय गड़बड़ी के मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उपसचिव सह कैश का हिसाब रखने वाले पदाधिकारी मणिकांत निराला को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कैश बुक के इंटरनल ऑडिट करने पर जमा निकासी में भारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 10:07 PM

पटना : बिहार विधानसभा से एक बड़ी खबर मिली है. जानकारी के मुताबिक वित्तीय गड़बड़ी के मामले में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उपसचिव सह कैश का हिसाब रखने वाले पदाधिकारी मणिकांत निराला को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि कैश बुक के इंटरनल ऑडिट करने पर जमा निकासी में भारी गड़बड़ी पायी गयी है. मणिकांत निराला गत छह वर्षों से डीडीओ का दायित्व निभा रहे थे. विधानसभा का अपना कोई बैंक खाता नहीं था. पैसे को कैश बुक में इंट्री करने के बाद उसे वहां मौजूदतिजोरी में ही रखा जाता था.

विधानसभा कार्यालय की समीक्षा के दौरान खुला पोल

विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने समीक्षा बैठक के दौरान खाता खुलवाने का आदेश दिया था. जब आदेश के बाद भी खाता नहीं खुला उसके बाद अध्यक्ष ने दोबारा अधिकारियों को खाता खुलवाने का आदेश दिया. बैंक में खाता खुलने के बाद विधानसभा में रखा जाने वाला कैश बैंक में जमा कराया जाने लगा. इसी प्रक्रिया के दौरान जब कैश रजिस्टर से कैश बॉक्स को मिलाया गया तो 14 लाख रुपये की गड़बड़ी पायी गयी. उसके बाद अध्यक्ष के आदेश पर तत्काल संबंधित तिजोरी को सील कर दिया गया.

एफआईआर दर्ज करने का आदेश

विधानसभा अध्यक्ष ने गड़बड़ी सामने आने के बाद उप सचिव पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है. वहीं दूसरी ओर निराला ने विधान सभा के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि उन्होंने पैसा तिजोरी में नहीं बगल के आलमीरे में रखी थी. बताया जा रहा है कि पत्र लिखने के बावजूद भी अध्यक्ष निराला पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है. वहीं दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद विधानसभा के अवर सचिव सुनील कुमार को तत्काल दायित्व सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version