अंगरेजी शराब के साथ सात लोग गिरफ्तार

मोकामा : घोसवरी थाने की पुलिस ने एनएच 82 पर चेकिंग के दौरान दो बोतल अंगरेजी शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग मोकामा के रहने वाले हैं और एक शादी सामारोह में भाग लेने बिहारशरीफ जा रहे थे. घोसवरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एनएच 82 पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 6:33 AM
मोकामा : घोसवरी थाने की पुलिस ने एनएच 82 पर चेकिंग के दौरान दो बोतल अंगरेजी शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग मोकामा के रहने वाले हैं और एक शादी सामारोह में भाग लेने बिहारशरीफ जा रहे थे. घोसवरी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि एनएच 82 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. वाहन जांच के दौरान गाड़ी संख्या बीआर 1 पीबी 6182 बोलेरो गाड़ी में सवार सात लोग बैठे थे.
सभी लोगों को बोलेरो से उतार कर चेकिंग की गयी तो बोलेरो से दो बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया गया. जांच के बाद सभी लोगों ने बताया कि शादी समारोह में भाग लेने जा रहे है.
गिरफ्तार लोगों में मोकामा के जखराज स्थान निवासी कुबेर कुमार, तरूण कुमार ( डॉक्टर टोली), अमित कुमार (मोकामाघाट), अजीत कुमार (सकरवार टोला), बिक्की कुमार (रामचरण टोला), विपिन कुमार ( गौशाला रोड ), दीपक कुमार (रामचरण टोला) हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version