बिहटा, मसौढ़ी, मनेर, पंडारक में ऑपरेशन दृष्टि असंतोषजनक
डीएम ने की समीक्षा बैठक संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को ऑपरेशन दृृष्टि की समीक्षा की, जिसमें बिहटा, मसौढ़ी, मनेर, पंडारक व पुनपुन प्रखंडों में प्रगति असंतोषजनक पायी गयी. इस कारण यहां के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]
डीएम ने की समीक्षा बैठक संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण
पटना : जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को ऑपरेशन दृृष्टि की समीक्षा की, जिसमें बिहटा, मसौढ़ी, मनेर, पंडारक व पुनपुन प्रखंडों में प्रगति असंतोषजनक पायी गयी. इस कारण यहां के संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
डीएम द्वारा जिला में मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का इलाज राजेंद्र नगर सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल में कराने का निर्णय लिया था, जिसका विधिवत उद्घाटन तीन जून को डीएम ने हॉस्पिटल में किया था. समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी है कि अभी तक 323 मरीजों का ऑपरेशन किया जा चुका है. जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण जिले में एक वर्ष के अंदर पांच हजार मोतियाबिंद के मरीजों को चिह्नित कर उनका मुफ्त ऑपरेशन कराने का लक्षय रखा गया है. वहीं, डीएम ने कहा कि हर प्रखंड में रोस्टवार नेत्र चिकित्सकों की प्रतिनिुक्ति कर मरीजों की स्क्रीनिंग करायी जायेगी. इसमें सभी आशा को जोड़ने का निर्देश दिया है.
प्रथम शिविर में 32 मरीजों का हुआ इलाज
प्रथम शिविर में पटना जिला के अंतर्गत आनेवाली चार प्रखंडों अथमलगोला, दानापुर, (खगौल), फुलवारीशरीफ, धनरूआ एवं शहरी क्षेत्र के कुल 32 मरीजों का नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कराया गया था. ऑपरेशन के बाद सभी मरीजों को चश्मा एवं दवा भी मुफ्त में दी जा रही है. प्रशासन द्वारा प्रखंड स्तर से मरीजों को राजेंद्र नगर अस्पताल लाने एवं ऑपरेशन के बाद वापस पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है.