संगीत, नृत्य, कंप्यूटर व ललित कला शिक्षकों की नियुक्ति का शिड्यूल तय

पटना. राज्य के हाइ स्कूलों में संगीत, नृत्य व ललित कला और प्लस टू स्कूल में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने शिड्यूल फाइनल कर लिया है. इन चारों विषयों के अभ्यर्थियों को दो चरणों में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पहले चरण में 18-19 जुलाई को नियुक्ति पत्र बंटेगा, जबकि दूसरे चरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 6:42 AM
पटना. राज्य के हाइ स्कूलों में संगीत, नृत्य व ललित कला और प्लस टू स्कूल में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने शिड्यूल फाइनल कर लिया है. इन चारों विषयों के अभ्यर्थियों को दो चरणों में नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पहले चरण में 18-19 जुलाई को नियुक्ति पत्र बंटेगा, जबकि दूसरे चरण में 20 व 22 अगस्त को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. शिक्षामंत्री अशोक चौधरी ने विभाग शिड्यूल पर अपनी मुहर लगा दी है. अगले एक-दो दिन में शिड्यूल जारी कर दिया जायेगा.
इन सभी पदों के लिए पहले से ही आवेदन लिये जा चुके हैं. जिन नियोजन इकाइयों ने मेधा सूची तैयार कर उसे नियोजन समिति से अनुमोदन, प्रकाशन, आपत्ति, मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन, अभ्यर्थियों के मूल प्रमाणपत्र से मेधा सूची का मिलान और अंतिम रूप से मेधा सूची का सार्वजनीकरण कर लिया गया है, वैसे नगर निगम, नगर परिषद् व नगर पंचायत के नियोजन इकाई 18 जुलाई को काउंसेलिंग कर नियोजन पत्र जारी करेंगे. वहीं, जिला परिषद् के नियोजन इकाई 19 जुलाई को नियुक्ति पत्र निर्गत करेंगे. वहीं, जिन नियोजन इकाई ने अब तक प्रक्रिया शुरू नहीं की है उनके लिए फिर से सारी प्रक्रिया के लिए शिड्यूल जारी किया गया है.

Next Article

Exit mobile version