30 सदस्य आज चुनेंगे उपाध्यक्ष
पटना : पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा. समिति के लिए नगर निकायों व ग्राम पंचायतों से चुने गये 30 सदस्य अपने बीच से ही किसी एक व्यक्ति को उपाध्यक्ष चुनेंगे. यह पूरी चुनावी प्रक्रिया समाहरणालय सभागार में होगी. सुबह 10.30 बजे से चलने वाली इस प्रक्रिया के लिए सभी […]
पटना : पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष का चुनाव बुधवार को होगा. समिति के लिए नगर निकायों व ग्राम पंचायतों से चुने गये 30 सदस्य अपने बीच से ही किसी एक व्यक्ति को उपाध्यक्ष चुनेंगे.
यह पूरी चुनावी प्रक्रिया समाहरणालय सभागार में होगी. सुबह 10.30 बजे से चलने वाली इस प्रक्रिया के लिए सभी सदस्यों को उससे पहले पहुंच जाना होगा. आधे घंटे या उससे अधिक विलंब होने पर चुनाव में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. बैठक की अध्यक्षता डीएम संजय कुमार अग्रवाल करेंगे.
एसडीओ रहेंगे तैनात
चुनावी प्रक्रिया की गहमा-गहमी को देखते हुए समाहरणालय परिसर में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. पूरी प्रक्रिया के दौरान सदर एसडीओ माधव कुमार सिंह खुद मौके पर मौजूद रहेंगे. संभावित हंगामे की आशंका को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है.
एक बजे आयेगा नतीजा
चुनावी प्रक्रिया नामांकन के साथ प्रारंभ होगी. सबसे पहले इच्छुक उम्मीदवार नामांकन पत्र भरेंगे. मात्र एक उम्मीदवार होने की स्थिति में निर्विरोध निर्वाचन होगा, जिसकी संभावना फिलहाल कम ही दिख रही है. दो या दो से अधिक उम्मीदवार होने की स्थिति में नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी के बाद चुनाव कराया जायेगा. जिस उम्मीदवार को 16 या उससे अधिक वोट मिलेंगे, उनको विजयी घोषित कर दिया जायेगा.
उपाध्यक्ष पद की दौड़ में तीन बड़े नाम
उपाध्यक्ष पद को लेकर वैसे तो आधा दर्जन उम्मीदवार दावेदारी पेश कर रहे हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच ही होने की उम्मीद दिख रही है. समिति में पटना नगर निगम क्षेत्र के प्रतिनिधि उनके लिए लॉबिंग कर रहे हैं. एक पक्ष की उम्मीदवार दानापुर की पार्वती देवी हैं. पार्वती देवी पटना नगर निगम की पार्षद व स्थायी समिति सदस्य आभा लता की मां भी हैं. उनके पक्ष में गोलबंदी को लेकर मेयर अफजल इमाम भी जुटे हैं.
यह खेमा अपने पक्ष में दो दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ होने का दावा कर रहा है. वहीं, दूसरा खेमा नगर निगम के वार्ड नंबर एक से पार्षद संजय कुमार सिंह का है. इस खेमे से खुद संजय कुमार सिंह की दावेदारी है. फुलवारी नगर परिषद से आने वाले आफताब आलम ने भी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रखी है.
शहरी क्षेत्र
मानो कुमारी (खगौल), इंद्र प्रसाद (दानापुर कैंट), पिंकी कुमारी (पटना नगर निगम वार्ड 21), प्यारे लाल (नौबतपुर), बालेश्वर सिंह (पटना नगर निगम वार्ड 18), महानंद राय (दानापुर), अमोल बजाज (मनेर), प्रेम कुमार (दानापुर), मो आफताब आलम (फुलवारी), शिव कुमार (पटना नगर निगम वार्ड 62), संजय कुमार सिंह (पटना नगर निगम वार्ड 1), विनोद कुमार (पटना नगर निगम वार्ड 68), आसमां बानो (मनेर), रीता शर्मा (फुलवारी), अंजुम परवीन (फुलवारी), पार्वती देवी (दानापुर), रीना कुमारी (खगौल नप), पिंकी यादव (पटना नगर निगम वार्ड 33)
ग्रामीण क्षेत्र
मीना देवी (धनरुआ) , जय प्रकाश पासवान (पुनपुन), आशा देवी (मनेर), कमलेश कुमार (बिहटा), आभा देवी (फुलवारी शरीफ), शोभा कुमारी (बिहटा), वंदना कुमारी (खुसरुपुर), पूनम देवी (मनेर), नौलेश कुमार सिंह (फुलवारीशरीफ), मनीष कुमार (बिहटा), सतीश कुमार (संपतचक), शंकर प्रसाद यादव (पटना सदर).
ऐसे काम करेगी योजना समिति
बिहार महानगर योजना समिति अधिनियम 2008 के तहत पटना महानगर योजना की तीस सदस्यीय कमेटी बनी है. यह समिति नगर निकायों द्वारा तैयार योजनाओं को ध्यान में रखकर विकास के लक्ष्यों, उद्देश्यों, नीतियों और प्राथमिकताओं को अमल में लायेगी. समिति 20 से 25 वर्षों के लिए नीति-रणनीति पर काम करेगी.
समिति हरेक साल के लिए बजट तैयार करेगी और राज्य सरकार को भेजेगी. योजना का कार्यान्वयन संबंधित नगर पालिका या पंचायत करेगी. तीन महीने में इस समिति की एक बैठक होना अनिवार्य है.
पटना महानगर में कुल 8 नगर पालिका क्षेत्र और 13 प्रखंडों के 141 नगर पंचायत शामिल हैं. नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता और नगर विकास विभाग के संयोजक पद युक्त इस समिति में मतदान द्वारा चुने गये प्रतिनिधि उपाध्यक्ष होंगे. सभी महत्वपूर्ण विभागों जैसे वित्त, योजना, उद्योग, वाणिज्य, पंचायती राज, पथ निर्माण, पीएचइडी, ऊर्जा, परिवहन के साथ पर्यावरण व वन विभाग के सचिव के साथ ही जिला पदाधिकारी, नगर आयुक्त सचिव के तौर पर शामिल रहेंगे. सभी सदस्यों का कार्यकाल उनके चुने गये कार्यकाल के अनुसार ही होगा. उदाहरण के लिए 2017 तक के लिएचुने गये पार्षद उसी वक्त तक इसके सदस्य रहेंगे.
पटना महानगर योजना समिति के उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह समाहरणालय सभागार में आयोजित होगा, जहां सभी सदस्य मौजूद रहेंगे और उपाध्यक्ष का चयन करेंगे. चुनाव प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी