विवाहिता व पिता को मारपीट कर घर से भगाया
बिहटा. मंगलवार की देर शाम अमहारा गांव में ससुरालवालों ने दहेज की खातिर विवाहिता और उसके पिता का सिर फोड़ कर घर से भगा दिया. पीड़िता अपने बच्चे और पिता के साथ बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है पटना सिटी निवासी डॉ जग्रन्नाथ चौधरी अपनी पुत्री स्वाति शालिनी (29) की शादी […]
बिहटा. मंगलवार की देर शाम अमहारा गांव में ससुरालवालों ने दहेज की खातिर विवाहिता और उसके पिता का सिर फोड़ कर घर से भगा दिया. पीड़िता अपने बच्चे और पिता के साथ बिहटा थाने में मामला दर्ज कराया है.
बताया जाता है पटना सिटी निवासी डॉ जग्रन्नाथ चौधरी अपनी पुत्री स्वाति शालिनी (29) की शादी बीते तीन साल पहले अमहारा निवासी जगलाल चौधरी के बेटे अजय कुमार के साथ की थी, लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद मायके से पैसे का डिमांड करते हुए हमेशा मारपीट करने लगा. विवाहिता इसकी शिकायत कई बार मायके में की थी. मंगलवार की देर शाम अपनी बेटी से पिता मिलने पहुंचे. विवाहिता के पिता को घर पर आते देख ससुरालवाले आग बबूला हो गये और स्वाति व उनके पिता के साथ मारपीट की.