Bihar : मीसा भारती ने इस घटना पर कहा, यह खतरनाक प्रवृत्ति है, पढ़ें
पटना : राजद नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये लोकतंत्र को बचाने की अपील करने के साथ एक लिंक शेयर किया है. मीसा भारती ने गुजरात की एक घटना का लिंक शेयर किया है जिसमें कुछ लोग मिलकर चार लोगों की सड़क पर पिटायी कर रहे हैं. मीसा […]
पटना : राजद नेता और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये लोकतंत्र को बचाने की अपील करने के साथ एक लिंक शेयर किया है. मीसा भारती ने गुजरात की एक घटना का लिंक शेयर किया है जिसमें कुछ लोग मिलकर चार लोगों की सड़क पर पिटायी कर रहे हैं. मीसा ने अपने पोस्ट के जरिये कहा है कि लोकतंत्र को भीड़तंत्र बनने से रोकिए! यह खतरनाक प्रवृत्ति है, ये स्वघोषित ‘रक्षक’, ये जिरह करनेवाली भीड़ और आगबबूला न्यायाधीश- बारी बारी से किसी ना किसी बहाने हम सबको चपेट में ले लेंगे.
डॉ. मीसा भारती ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि आवाज उठाइये और विरोध कीजिए. मीसा भारती ने लोगों को समझाने के अंदाज में यह भी लिखा है कि वरना कल आपको भी सफाई का मौका दिये बिना ये नैतिकता के ठेकेदार किसी सड़क पर खुद फैसला सुनाकर सजा भी दे देंगे. मीसा भारती ने गुजरात में एक पशु व्यापारी को सड़क पर चार लड़कों द्वारा कार में बांध कर बुरी तरह पिटाई की वीडियो भी पोस्ट किया है.