JDU के पूर्व MLA ललन राम पर गिरी गाज, गिरफ्तारी के बाद पार्टी से हुए निलंबित
पटना :बिहारमें पूर्व जदयू विधायक ललन राम पर दोहरी गाज गिरी है.वायरलवीडियो में बीयर पीने के आरोप में बुधवार देर शाम उनकी गिरफ्तार के बाद आजजदयू ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया. ललन राम जदयू में […]
पटना :बिहारमें पूर्व जदयू विधायक ललन राम पर दोहरी गाज गिरी है.वायरलवीडियो में बीयर पीने के आरोप में बुधवार देर शाम उनकी गिरफ्तार के बाद आजजदयू ने कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कार्रवाई करते हुए पार्टी से निलंबित कर दिया. ललन राम जदयू में संगठन सचिव थे.
इससेपहले औरंगाबाद जिले में कुटुंबा के पूर्व जदयू विधायक ललन राम को गिरफ्तार कर लिया गया. नये उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून के उल्लंघन के आरोप में ललन राम तीसरे जनप्रतिनिधि हैं, जो गिरफ्तार हुए हैं. बुधवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव केके पाठक ने औरंगाबाद के डीएम को उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया, जिसके बाद बुधवार की देर शाम तक उन्हें औरंगाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. वह मंगलवार की शाम को अपने घर में बैठ कर शराब पी रहे थे और राज्य में शराबबंदी की आलोचना कर रहे थे. इसकी खबर अखबारों में छपी और इसका एक वीडियो भी सार्वजनिक हो गया.